Ramadan Wishes & Quotes 2024: रमज़ान का मुबारक महीना शुरु हो चुका है। भारत में 12 मार्च 2024 को पहला रोजा रखा गया है। कल रात को चांद दिखने के बाद से ही मुस्लिम बंधु एक दूसरे को पाकीजा रमजान की मुबारकबाद देने में व्यस्त है। हम यहां आपको रमजान मुबारक के हिंदी संदेश बताने वाले हैं। इन संदेश को आप मुफ्त में अपने यारों रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। इंटरनेट पर रमजान को लेकर उर्दू और अरबी में तो खूब शुभकामना संदेश मिल जाएंगे लेकिन हिंदी रमजान मुबारक संदेश की बात करें तो ये काफी कम मात्रा में उपलब्ध हैं। तभी तो हम Ramadan Wishes & Quotes 2024 आपके लिए शुद्ध हिंदी में लाए हैं, ताकि आपको हिंदुस्तानी ज़बान में रमज़ान का जायका नसीब हो सके। हमें भी इस माहे मुबारक में अपनी दुआओं में यूंही बनाएं रखें।
यह भी पढ़ें: Ramadan Wishes Hindi: रमजान की मुबारकबाद ऐसे दें, मुस्लिम मित्रों को भेजें ये शुभकामना संदेश!
1. आसमां पर देखो नया चांद आया है,
सितारों के संग ये दिल मुस्कुराया है।
फरिश्ते कर रहे है सलाम इस महीने को,
ज़मीं से आसमां तक रहमत का साया है।।
“माह-ए-रमज़ान मुबारक हो”
2. रहमतों का बरकतों का महीना आया है,
जिंदगी का इम्तिहान ही ईमान कहलाया है।
मिलेगी माफी हर एक गुनाह की तुझे ऐ बंदे,
कायनात के हर ज़र्रे में वो ही वो नुमायां है।।
“माह-ए-रमज़ान मुबारक हो”
3. चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा,
फिर से ताज़ा हो जाएं ईमान तुम्हारा।
खूब करना इबादत और तिलावत यहां,
फिर मिले न मिले ये रमज़ान दुबारा।।
“माह-ए-रमज़ान मुबारक हो”
यह भी पढ़ें: Ramzan me Humbistari: रोजे की हालत में बीवी के साथ ये काम मत कर लेना, वरना बर्बाद हो जाओगे!
4. ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना,
मुहब्बत सच्ची है मेरी, ये कलाम कहना।
वो जिनके लिए बनी है ये कायनात सारी,
माहे रमज़ान में उनको तू सलाम कहना।।
“माह-ए-रमज़ान मुबारक हो”
5. रोज़े की हालत में या रब तुझ से मिलूं,
न हो कोई ख़ता बाक़ी जब तुझ से मिलूं।
दुनिया की रंगत से मन ऊब गया है मौला,
तमन्ना यही है कि मैं अब तुझ से मिलूं।।
“माह-ए-रमज़ान मुबारक हो”
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…