Ramlala Prana Pratishtha Muhurt: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह के अंदर PM नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ही नहीं और भी कुछ खास लोग मौजूद रहेंगे। जिनमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी भी शामिल होंगे।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर देश ही नहीं विदेशों में भी अपने उद्घाटन को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। मंदिर की बनावट हो या मर्तियां सभी पर खास ध्यान दिया गया है। अयोध्या के हर कोने में इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को की जाएगी। जिसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद होंगे। लेकिन गर्भगृह में सिर्फ कुछ लोग ही मौजूद होंगे। इनमें 5 लोग शामिल हैं। प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के मुख्य पुजारी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े: 'राम मंदिर' के लिए भिखारियों ने पिटारे से दिया 4 लाख रुपये का दान
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी 2024 को होगा। दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से मूल मुहूर्त है। जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। यह कुल 1 मिनट 24 सेकंड का समय होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। यही मुहूर्त श्रेष्ठ बताया जा रहा है। वैसे प्राण प्रतिष्ठा के पहले 1 घंटे यज्ञ, हवन, चार वेदों का परायण और कर्मकांड वाचन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े:'राम मंदिर' प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे नामचीन लोग, देखें लिस्ट
अयोध्या राम मंदिर में कार्यक्रम 7 दिवसीय होगा। यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। पहले दिन 16 जनवरी को विष्णु पूजा एवं गौदान किया जाएगा। फिर 17 जनवरी को रामलला मूर्ति का नगर भ्रमण करवाया जाएगा। जिसके बाद राम मंदिर ले जाया जाना है। 18 जनवरी को भगवान गणेश के पूजन का मुहूर्त और वरुण देव पूजा वास्तु पूजा होगी। हवन अग्नि प्रज्वलित 19 जनवरी को होगी। 20 जनवरी को वास्तु पूजन और 21 जनवरी को राम लला की मूर्ति का पवित्र नदियों के जल से स्नान कराया जाना है। जिसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ऐतिहासिक आयोजन होगा।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…