सहारा कोऑपरेटिव सोसायटी में जिन लोगों की सालों से छोटी रकम फंसी हुई थी, अब राहत की सांस मिल रही है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली में सुबह 11 बजे अटल ऊर्जा भवन में सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया। सालों से इंतजार में बैठे निवेशकों को इससे राहत मिली है। लेकिन फिर भी यह करोड़ों रूपये सहारा के निवेशकों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे का काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से 5,000 करोड़ रुपए सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) में ट्रांसफर किए जाएंगे।
सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा इंडिया के निवेशकों को पैसे लौटाए जाएंगे। सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में 10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं। इनमें छोटे और बड़े निवेशक दोनों हैं। जानकारों की मानें तो सहारा में छोटे निवेशकों के करीब ढाई करोड़ मामले हैं। इन्हीं निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से 5,000 करोड़ रुपए में से पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
जिसके बाद में पैसा बचने पर बड़ी अमाउंट वालों को 10 हजार रुपये ट्रांसफर किया जाएगा। इस फैसले जहां छोटे निवेशकों में खुशी का माहौल है वहीं बड़ा निवेश करने वालों के बीच में मायूसी का माहौल है।
पोर्टल की मदद से मात्र 45 दिनों में जमा कर्ता अपनी राशि वापस पा सकते हैं। इसके लिए ना तो कोई फीस देनी होगी और ना ही किसी एजेंट की भी जरुरत नहीं होगी। घर पर मोबाइल या लैपटॉप से भी आसानी से रिफंड का पैसा आपके खाते में पहुंच सकता है।
रिफंड की यह है पूरी प्रोसेस
सहारा में निवेश किए गए पैसों को वापस पाने के लिए सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाए। यहां होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से आधार नंबर और ओटीपी की प्रक्रिया करनी होगी। फिर नियम और शर्तों को पढ़कर श्मैं सहमत हूंश् पर क्लिक करें। यहां पर आपके बैंक का नाम, जन्मतिथि सहित पूरी जानकारी आ जाएगी। फिर जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें। दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पेन कार्ड की डिटेल्स दें। साथ ही सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भी भरें। अगर आपने कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो इसकी जानकारी भी देनी होगी।
निवेशकों के आवेदन करने के बाद सहारा ग्रुप उनके दस्तावेजों को 30 दिन में वेरिफाई करेगा। ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के जरिए निवेशकों को सूचित किया जाएगा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…