Shab-e-Barat Ka Roza: मुसलमानों का पवित्र महीना शाबान चल रहा है। इसके बाद रमजान का महीना आने वाला है। आज 24 फरवरी है शाबान की 13वी रात। इस पाकीजा महीने में ही Shab-e-Barat का त्योहार परसो मनाया जाएगा। बता दे कि पवित्र महीना शाबान 12 फरवरी 2024 को शुरु हुआ था। Shab-e-Barat के दिन मुसलमान Shab-e-Barat Ka Roza भी रखते हैं। रमजान की तरह की इसमें भी सहरी और इफ्तारी होती है। लेकिन दुआ और नियत के हिसाब से देखे तो शाबान का ये रोजा (Shab-e-Barat Ka Roza) थोड़ा अलग है। इसे अरफ़ा का रोजा भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat Ka Roza: शब-ए-बरात का रोजा ऐसे रखे, रमजान से अलग है
भारत में Shab-e-Barat Ka Roza शाबान की 14वी तथा 15वी रात को रखा जाएगा। यानी अंग्रेजी तारीख 24 व 25 फरवरी 2024 को Shab-e-Barat Ka Roza रखा जाएगा। इस साल अरब में Shab-e-Barat 24 फरवरी को मनाई जाएगी तो अगले दिन 25 फरवरी को भारत में Shab-e-Barat मनेगी। Shab-e-Barat Ka Roza रखने के लिए आप सुबह फज्र की अजान से पहले रोजे की नियत कर ले। इफ्तारी का समय वही मगरिब के वक्त ही होगा। रमजान के पाकीजा रोजो की तरह ही इस रोजे में भी वो सभी नियम लागू होते हैं।
“मैं यह रोजा शबे बरात के मौके पर अल्लाह की रज़ा के लिए रख रहा हूँ। मैं मौला की बारगाह में अपने तमाम कबीरा सगीरा गुनाहों की माफी मांगता हूँ और अल्लाह से दुआ करता हूँ कि वह मुझे अगले साल के लिए अच्छी तक़्दीर और बेहतर रिज़्क अता फरमाएं।”
यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat Ki Namaz: मुसलमान शब-ए-बारात में ये पढ़े, सब गुनाह होंगे माफ
“बिस्मिल्लाहि र-रहमानी र-रहीम, अल्लाहुम्मा बारीक लना फी रजब व शबान व बल्लिग्ना रमदान।”
इसका मतलब है, “या अल्लाह, रजब और शबान के महीनों में हमारे लिए बरकत फरमा दे और हमें रमजान तक पहुंचा दे।”
“अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुमतु व अला रिजा’इ व फित्रि उम्र बियादिक अल्लाहुम्म अन्तस्सलाम व मिन्कस्सलाम तबारक्तयायाथदाल्जलाली व इक्राम”
इसका मतलब है, “या अल्लाह! मैंने तेरे लिए ही रोजा रखा है और तेरे लिए ही उसे खोल रहा हूँ। आप हम पर अपनी बेशुमार रहमत नाजिल कर दीजिए। ऐ मेरे रब! तू ही अमन चैन का मालिक है, सुकून तुझसे ही है। तू निहायत रहम वाला है और तू जलाल और उपकार का असल हकदार है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…