जयपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण चल रहा है और इसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जा रहा है। यह राम मंदिर भव्य और दिव्य बन रहा है जिसकी महिमा चारों तरफ फैल रही है। ऐसे में कई तरह की खबरें आ रही है कि राम मंदिर ऐसा होगा, राम मंदिर वैसा होगा जो भ्रामक हो सकती है। इस वजह से हम आपको असली ब्रोशर (Shri Ram Mandir Brochure) से बता रहे हैं कि कैसा होगा राम मंदिर, तो जानिए…
यह भी पढ़ें : हनुमानजी की आरती पढ़ें
1. मंदिर परंपरागत नागर शैली में निर्मित है।
2. मंदिर की लम्बाई 380 फीट (पूर्व—पश्चिम) चौड़ाई 250 फीट एवं ऊंचाई 161 फीट है।
3. तीन मंजिला मंदिर, प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, कुल 392 खंभे, 44 दरवाजे।
4. भूतल गर्भगृह – प्रभु श्रीराम के बाल रूप श्रीरामलला का विग्रह, प्रथम तल गर्भगृह- श्रीराम दरबार।
5. कुल पाँच मंडप नृत्यमंड, रंग मंडप, गूढ़ मंडप यानि सभा मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप।
6. खंभे दीवारों में देवी देवताओं तथा देवांगनाओं की मूर्तियां।
7. प्रवेश पूर्व से, 32 सीडियां (ऊँचाई 16.5 फीट) चढ़कर सिंहद्वार से होगा। दिव्यांगजन तथा वृद्धों के लिए रैम्प एवं लिफ्ट की व्यवस्था।
8. चारों ओर आयताकार परकोटा (प्रकार)- लम्बाई 132 मीटर, चौड़ाई 4.25 मीटर, परकोटा के चारों कोनों पर चार मंदिर— भगवान सूर्य, शंकर, गणपति, देवी भगवती, परकोटे की दक्षिणी भुजा में हनुमान एवं उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा माता का मंदिर।
9. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप।
10. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रस्तावितय मन्दिर-
11. महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वसिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज गृह, माता शबरी एवं देवी अहिल्या।
12. दक्षिणी-पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीले पर स्थित मंदिर का जीर्णोद्वार एवं रामभक्त जटायु राज प्रतिमा की स्थापना।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…