नई दिल्ली- मणिपुर में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। राज्य में भड़की हिंसा को सामान्य करने के लिए चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इंटरनेट सेवाओं के बाद अब मणिपुर जाने वाली ट्रेनों पर भी रोक लगा दि गई है। हाल हि में मणिपुर के कई इलाको में जनजातीय समूहों के द्वारा रैलियां निकाली गई उसके बाद से ही पुरा मणिपुर आग में जल रहा है कई इलाकों में हिंसा भड़की हुई है। मणिपुर कि स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कई फेंक वीडियो भी बायरल हो रहे ऐसे में मणिपुर में बिगड़ते हालातो को देखते हुए भरतीय सेना ने आमजन से अपिल करते हुए कहां है आधिकारिक और सत्यापित माध्यमों से मिलने वाली जानकारी पर भी भरोसा करें।
भारतीय सेना ने ट्वीट जारी करते हुए लिखा है मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं कई लोगों द्वारा अपने स्वार्थों के लिए यह वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। केवल अधिकारीक एवं सत्यापित स्त्रोतों के माध्यम से मिलने वाली जानकारी पर भरोसा करें।
मणिपुर जाने वाली ट्रेनों को किया गया रद्द, इंटरनेट सेवा बंद
मणिपुर में बिगड़ते हालातों को देखते हुए रेलवे द्वारा मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी ने कहा जब तक मणिपुर में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक मणिपुर में कोई भी ट्रेन प्रवेश नहीं करेगी। यह फैसला मणिपुर सरकार से सला लेने के बाद ही लिया गया है। लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए मणिपुर में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने मोबाइल डाटा के साथ ही ब्रॉडबैंड की सेवाएं भी निलंबित कर दी है। मौजूदा हालातों को देखते हुए 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है।
हिंसा के बीच असम सीएम आए मदद के लिए आगे
मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री हेमंत ने ट्वीट जारी कर कहा मणिपुर में हुई घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है। इन परिवारों की देखभाल के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क में हूं। मणिपुर की इस संकट की घड़ी में असम सरकार मणिपुर को पूरा समर्थन देगी।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…