मोदी सरकार ने 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र (Indian Parliament Session) बुलाने की घोषणा की है। सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। सत्र आरंभ होने से एक दिन पूर्व केन्द्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस बैठक में संसद के विशेष सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों की जानकारी दी जा सकती है।
खबरों के अनुसार नई संसद के पहले सत्र (Indian Parliament Session) में कई अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों परह चर्चा की जा सकती है। इन मुद्दों में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को सबसे बड़ा मुद्दा माना जा रहा है। इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की नियुक्ति शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक पर भी विचार किया जाएगा। राज्यसभा द्वारा जारी संसदीय बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है।
माना जा रहा है कि नए सत्र में कम से कम चार मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और सरकार इन चारों विषयों पर नए विधेयक पारित करवाने की जुगत लगाएगी। इनमें एक राष्ट्र-एक चुनाव के साथ-साथ मुख्य चुनाव आयुक्त विधेयक भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: सरकार ने संसद के विशेष सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, हो सकता है एजेंडे का ऐलान
देश के मुख्य विपक्षी दलों के अनुसार ये दोनों ही विधेयक जनता के अधिकारों का हनन है। उनके अनुसार एक राष्ट्र-एक चुनाव करवाना देश के हित में नहीं रहेगा। इसी प्रकार मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर आने वाला विधेयक सुप्रीम कोर्ट के मार्च 2023 के फैसले को रद्द कर देगा। इस फैसले में कहा गया था कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा एलओपी के द्वारा की जाएगी। हालांकि इसी फैसले में यह भी निर्देश दिए गए थे कि संसद द्वारा इस विषय पर कानून बनाए जाने तक ही यह फैसला मान्य होगा।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…