Categories: भारत

TOP 10 – 30 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें

 

  • रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि आज
  • गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता
  • सिलेंडर सस्ता करने के बाद कांग्रेस का BJP पर हमला
  • राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा आज
  • रेलवे को नुकसान पहुंचाने पर होगी 10 साल की जेल
  • खरगे हो सकते हैं विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक
  • बीजेपी नेता संबित पात्रा को कोर्ट राहत नहीं
  • जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था हुई तेज
  • चंद्रयान-3 रोवर को मिले ऑक्सीजन के प्रमाण
  • एशिया कप का आगाज आज से

 

रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि आज:  शुभ मुहूर्त शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल यानी दोपहर के समय भद्रा रहित काल में मनाना शुभ होता है। लेकिन इस वर्ष 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी। भद्रा में राखी बांधना अशुभ होता है। ऐसे में 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है। वहीं 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं। 

 

गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता: केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर सरकार ने बड़ी राहत देने का एलान किया है। कैबिनेट ने घरेलू गैस एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी।

 

सिलेंडर सस्ता करने के बाद कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- विपक्षी एकता की बैठकों और कर्नाटक विधानसभा में करारी हार से भाजपा सचेत हो गई है, जिस वजह से उन्होंने एलपीजी की कीमतों को घटाया है। कांग्रेस का कहना है कि जनता को ऐसे और उपहारों की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि पीएम मोदी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते। वह इसके लिए बेताब हैं। 

यह भी पढ़े: Adani Group SEBI Investigation: सेबी की जांच में अपराधी पाया गया अडानी ग्रुप, जानें क्या मिलेगी सजा

 

राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा आज:  गांधी मैसूर में राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के लॉन्च के बाद परिवार की महिला मुखिया को प्रतिमाह 2,000 रुपये की नकद सहायता मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

 

रेलवे को नुकसान पहुंचाने पर होगी 10 साल की जेल:  रेलवे के नए नियम के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति जो आईटी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करके किसी संरक्षित प्रणाली तक पहुंच बनाता है या ऐसा करने का प्रयास करता है, उसे 10 साल तक की कैद हो सकती है। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

 

खरगे हो सकते हैं विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक:  मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली संयुक्त विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इन्कार के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Gas Cylinder Rate: घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता, उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा डबल फायदा

 

बीजेपी नेता संबित पात्रा को कोर्ट राहत नहीं:  दिल्ली की एक कोर्ट ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर के आदेश को बरकरार रखा है। पुलिस को उन्हें आरोपी के रूप में नामित न करने का निर्देश भी दिया है। मजिस्ट्रेट ने पात्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अब रद्द किए गए कृषि कानूनों का समर्थन करने संबंधी कथित रूप से छेड़छाड़ किया गया वीडियो पोस्ट करने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था।

 

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था हुई तेज: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी ताकतें व शरारती तत्व कुछ भी शरारत कर देश की छवि खराब कर सकते हैं। खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने इस तरह के इनपुट दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दिए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस सभी जगहों पर सतर्कता बरत रही है। 

 

चंद्रयान-3 रोवर को मिले ऑक्सीजन के प्रमाण:  चांद की सतह पर ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद चंद्रयान-3 अपने मिशन में जुटा हुआ है। इसी क्रम में रोवर पर लगे लेजर इन्ड्यूड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप उपकरण ने चांद की सतह पर ऑक्सीजन की पुष्टि की है। इसके अलावा चंद्रमा की सतह पर एल्युमीनियम (Al), सल्फर (S), कैल्शियम (Ca), आयरन (Fe), क्रोमियम (Cr) और टाइटेनियम (Ti) की मौजूदगी का भी का खुलासा हुआ है। चांद की सतह पर मैंगनीज (Mn) और सिलिकॉन (C) की उपस्थिति का भी पता चला है। ISRO के मुताबिक, हाइड्रोजन की मौजूदगी के संबंध में गहन जांच चल रही है।

 

एशिया कप का आगाज आज से: एशिया कप 2023 का आगाज आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान ने ओपनिंग मैच के लिए एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। जिसमें इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह की वापसी हुई हैं। बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी। वही नेपाल की टीम उलटफेर करने मैदान पर उतरेगी। 

 

यह भी पढ़े: I.N.D.I.A Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का मुंबई बैठक को लेकर यह हैं प्लान, NDA को ऐसे देंगे पटखनी

Aakash Agarawal

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago