Categories: भारत

TOP TEN – 12 जुलाई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खासखास खबरों के साथ……

 

  • एक ही परिवार में एक साथ उठी छह अर्थियां
  • सुप्रीम कोर्ट से नहीं लेनी होगी न्यायिक अफसरों के तबादले के लिए अनुमति
  • बारिश का कहर बरकरार, उत्तराखंड में नदियां उफान पर
  • यूपी पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपए
  • माही को अपने सामने देख कैसी हो गई थी यशस्वी जायसवाल की  हालत
  • यूक्रेन को ब्रिटेन देगा सहायता पैकेज
  • कटवा दुष्कर्म और मर्डर केस मामले में 14 जुलाई को होगी सुनवाई
  • दिल्ली को मिलेगी थोड़ी राहत, लेकिन 15 जुलाई से फिर बारिश देगी दस्तक
  • शाहरुख खान को देख सलमान खान ने कहा पठान जवान हो गया
  • पेट्रोल डीजल के दामों में आखिर कितनी हुई बढ़ोतरी

 

1. मेरठ के इचौली थाना क्षेत्र स्थित गांव धनपुर में मातम का माहौल छाया हुआ है। एक ही परिवार में एक साथ 6 अर्थियां उठने से सभी लोगों की रूह कांप उठी। सभी लोग अपने गांव से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान बीच रास्ते में हादसा हो गया। हादसे के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रुदन देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।

2. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्वर्ती आदेश में बदलाव किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब सांसदों और विधायकों के मामले को देख रही विशेष अदालतों को सर्वोच्च अदालत से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल इससे पहले अफसरों के तबादले के लिए सर्वोच्च अदालत से अनुमति लेने की आवश्यकता होती थी। सर्वोच्च अदालत की ओर से 10 अगस्त 2021 को दिए गए अपने फैसले में संशोधन किया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा  कि हाईकोर्ट के लिए जरूरी नहीं होगा कि वह न्यायिक अधिकारियों के तबादले के लिए अनुमति मांगे।

3. उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जन और धन की भारी हानि हो रही है। लगातार हो रही बरसात के कारण अलग-अलग हादसों में कई यात्रियों की जान भी चली गई है। वही इन हादसों में कई यात्री घायल भी हो गए हैं। वही लगातार हो रही बरसात के कारण चमोली में बरसाती नाले में उफान आ चुका है जिसके कारण पुल बह गया। पुल के बहने से चीन सीमा से संपर्क भी टूट चुका है। नेपाल सीमा पर लगे काला पानी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन होने के कारण दर्जनों बकरियां मलबे में दब गई।

4. यूपी पुलिस की वर्दी पहन 4 लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिहोवा निवासी एयर टिकट एजेंट की गाड़ी चेकिंग के लिए रुकवा कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने टिकट एजेंट से 13 लाख रुपए लूट लिए। चारों बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और लूट की वारदात को अंजाम देकर दिल्ली की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

5. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर किसी के चहेते हैं। धोनी के फैंस हर जगह मौजूद है। माही अपने शांत स्वभाव और शानदार फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो आज माही को अपना आइडल मानते हैं। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बचपन से ही एम एस धोनी से मिलना चाहते थे। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है इसमें जायसवाल धोनी से हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में अनुभव साझा कर रहे हैं।

6. ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए सहायता पैकेज का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों के बीच चल रहा है युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। इस युद्ध के बीच में अब यूक्रेन की मदद के लिए ब्रिटेन आगे आया है। ब्रिटेन ने यूक्रेन में उपकरणों की मरम्मत और एक  सैन्य पुनर्वास केंद्र की स्थापना करने के लिए सहायता पैकेज प्रदान किया है। यूक्रेन की मदद करते हुए ब्रिटेन ने 50 मिलियन पाउंड की सहायता की है।

7. बहुचर्चित कटवा सामूहिक दुष्कर्म हत्याकांड मामले में अब 14 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। बचाव पक्ष की ओर से चालान रद्द करने की अपील अदालत में की गई है। जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय की है। जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के रसाना गांव में 10 जनवरी 2018 को 8 साल की बच्ची अगवा कर ली गई थी। जिसका शव 17 जनवरी को मिला था। पोस्टमार्टम में सामने आया था कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है।

8. राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश जारी है। बारिश पर ब्रेक लगने जा रहा है। ब्रेक लगने के बाद में मानसून फिर से दस्तक देगा और 15 जुलाई से बारिश देखने को मिलेगी। इन दिनों दिल्ली में सूरज और बादलों की लुकाछिपी चलती रहती है। बारिश रुकने के बाद तापमान में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन उसके बाद 15 जुलाई से फिर से बारिश शुरू होगी।

9. शाहरुख खान की फिल्म जवान जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया है। जो रिलीज होने के बाद से ही फैंस में खुशी नजर आ रही है। फैंस के बाद अब सलमान खान ने भी शाहरुख खान का प्रीव्यू देखा है। वीडियो देखने के बाद सलमान खान ने रिएक्शन देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में सलमान खान ने लिखा पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर बहुत पसंद आया। यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखना चाहिए। वही इस प्रीव्यू के सामने आने के बाद फैंस लगातार इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।

10. तेल वितरण कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट किया गया है। पेट्रोल डीजल के दामों की कीमत स्थिर बनी हुई है इनकी कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कच्चे तेल की बात करें तो कच्चे तेल की कीमत $80 प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है‌ कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ ही बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम भी बढ़ चुका है। 0.21 डॉलर या फिर 0.26 प्रतिशत बढ़कर 79.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago