Categories: भारत

Top 10- जुड़े आज की देश-विदेश की खास खबरों के साथ

1 अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस के मामले में खालिस्तान समर्थक को ढूंढने में पंजाब पुलिस ने प्रदेशभर में बड़ा ऑपरेशन चलाया है। एक तरफ पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए यह ऑपरेशन चला रही है वहीं अमृतपाल के समर्थकों का कहना है कि पुलिस उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और राज्य से बाहर ले जाकर एनकाउंटर करने की योजना बना रही है। इस तरह के माहौल को देखते हुए पंजाब पुलिस ने नेट बंद कर दिया है। किसी भी वक्त मामला बिगड़ सकता है। 

2 गृहमंत्री अमित शाह ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में अपनी बात कही है। उन्होनें कहा कि अगर किसी के पास भी इससे संबधित कोई भी सबूत है तो उन्हें कमेटी को दे देने चाहिए। इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। अगर बाद में कोई भी व्यक्ति इससे लिप्त पाया गया तो उसे छो़ड़ा नहीं जाएगा।

3 इमरान खान को तोशखाना केस में गिरफ्तार करने के लिए 29 मार्च तक का समय दिया गया था। लेकिन 18 मार्च को उनके काफिले की गाड़ियों में टक्कर और उनके घर बुलडोजर चलने पर समर्थकों ने इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर पथराव शुर कर दिया। इन हालातों को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट कैंसिल कर दिया।

4 भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच इंटरनेशनल मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। खबरों के मुताबिक इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले है। 

5 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जल्द ही नया बदलाव देखने को मिल सकता है। वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे अधिक लोकप्रिय होने के कारण ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इस पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने की जानकारी दी है। 

6 अयोध्या में रामलला की मूर्ति के निर्माण के लिए विभिन्न स्थानों से शिलाएं लाई गई है। इसी के चलते कर्नाटक से भी  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना के बाद आधार शिला को अयोध्या के लिए रवाना किया है। 

7 राजस्थान में प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से जयपुर में हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई है। सभी प्रदेशवासी इसका आनंद ले सकेंगे। यह हेलिकॉप्टर जयपुर के खास पर्यटन स्थलों पर घुमाने वाली है। 

8 रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी तू झूठी मैं मक्कार दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो रही है। इस फिल्म ने 11वें दिन 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉलीवुड में 2023 में यह दूसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इससे पहले दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने 2023 की धमाकेदार शुरुआत की थी।

9 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर है। आज वहां उनका दूसरा दिन है। दूसरे दिन के दौरे पर शाह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत भी करेंगे। जूनागढ़ एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन, जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास और सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ करेंगे।

10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के खिलाफ लगाए जाने वाले आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि जब भी कोई शुभ काम होता है तो काला टीका लगाया जाता है। भारत में भी हो रहा है। कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे लेकिन यहां अच्छा ही हो रहा है। 
 

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 दिन ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

3 दिन ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

1 महीना ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 महीना ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 महीना ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 महीना ago