जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने खुद पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल को करारा जवाब दिया है। उन्होंने बेनीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि मैं इस घर की बेटी हूं। हम किसी से नहीं डरते। ना पीछे हटते हैं। छाती पर पैर रखकर आएंगे और बदलाव लाकर रहेंगे। वसुंधरा राजे नागौर जिले के खरनाल स्थित वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। वसुंधरा ने सांसद बेनीवाल पर जमकर हमले बोले। बता दें कि आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर वसुंधरा राजे पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि वसुंधरा ने 2008 में तेजाजी मंदिर के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसके बाद वसुंधरा अपने वादे को भूल गई। इसी बात का पलट जवाब देते हुए वसुंधरा खरवाल गांव के तेजाजी मंदिर आई। जहां उन्होंने जनसभा में गर्जना करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे अपने किए हुए वादे कभी नहीं भूलती।
मैं आप सबके साथ हूं
वसुंधरा राजे ने बेनीवाल के आरोप पर जमकर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि मैं यहां के लोगों के लिए हमेशा खड़ी हूं। सदा इन लोगों के साथ हूं। मैं आज सबको कहने आई हूं कि मैं आपसे दूर नहीं हूं। मैं आपके साथ ही हूं। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आराध्य को नहीं सम्भाल सकते तो भाषणबाजी करने का कोई मतलब नहीं है। मैंने पहले ही कहा था। जिस दिन आप लोग मुझे बुलाएंगे। तभी मैं आऊंगी।
मंदिर ट्रस्ट को दिए 21 लाख रुपए
वसुंधरा ने वर्ष 2008 में तेजाजी मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इस बात को लेकर सांसद बेनीवाल ने ट्वीट करके वसुंधरा राजे पर हमला किया। जिसमें कहा कि वसुंधरा वादा करके भूल गई है। इस दौरान वसुंधरा राजे ने मंदिर ट्रस्ट को 21 लाख रुपए देकर अपना वादा निभाया।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…