केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन जनता में देशभक्ति का जोश भरते नजर आए। 13 अगस्त को गृहमंत्री की मौजूदगी में अहमदाबाद में डेढ़ किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बीजेपी के कई नेता साथ रहे। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के हर व्यक्ति में देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का अभियान चलाया था। आज उस अभियान को सफल होते देख रहा हूं। आज देश का हर बच्चा और युवा तिरंगा लेकर चल रहा है।
यह भी पढ़े – खास मौके पर ही चेंज होती है PM मोदी की डीपी, लोगों से कहा आप भी लगाएं यही फोटो
देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता
गृहमंत्री अमित शाह ने तिंरगा यात्रा के दौरान एक बड़ा बयान दिया। उन्होनें कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। हम देश के लिए मर नहीं सकते। शाह का यह कहने का मतलब था कि अब हम किसी के गुलाम नहीं है। हम स्वतंत्र है। चूंकि देश आजाद हो गया है। हम देश के लिए मर नहीं सकते, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़े – पीएम मोदी ने कोलंबिया के जिस मंदिर में की पूजा, उसका वजूद मिटा रहे खालिस्तानी
2022 में हर घर फहराया था तिरंगा
शाह ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को पीएम मोदी ने देश के हर व्यक्ति में देशभक्ति का ज्वार खड़ा किया। इसका परिणाम रहा कि 15 अगस्त 2022 को देश में एक भी घर ऐसा नहीं था, जिस पर तिरंगा न फहरा हो। अब जब फिर से मोदी ने आह्वान किया कि हर घर तिरंगा हो तो पूरा गुजरात तिरंगामय हो गया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम 2023 से 2047 तक आजादी का अमृतकाल मनाएंगे। इसके साथ ही अपने गृह क्षेत्र गांधीनगर के मनसा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…