World Bank Report for Bharat Sarkar: भारत की राजधानी दिल्ली इस वक्त जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) आयोजित कर रही है। दूसरी तरफ वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने भारत सरकार (Indian Goverment) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत में मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने सिर्फ 6 सालों में वो कर दिखाया है, जिसके लिए पांच से अधिक दशक लग जाते है। वर्ल्ड बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपोर्ट में भारत सरकार (Bharat Sarkar) की 'डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर' (Digital Public Infrastructure) की तारीफ की गई है।
डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि भारत सरकार की (जन धन, आधार, मोबाइल) सभी के लिए बैंक खाते, आधार-मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधाओं से लोगों को फायदा हुआ है। ऐसा करके भारत सरकार ने सिर्फ 6 सालों में वित्तीय समावेशन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है जोकि काबिलेतारीफ हैं।
यह भी पढ़े: G20 Summit: इसलिए खास है मोदी-बाइ़डेन की मीटिंग, भारत को होंगे ये बड़े फायदे
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भारत सरकार के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि यदि इस काम को सामान्य रूप से चलाया जाता तो कम से कम पांच दशक लग जाते। लेकिन भारत सरकार ने 50 साल का काम सिर्फ 6 सालों में कर दिखाया है। भारत की यह उपलब्धि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत हासिल हुई हैं।
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि भारत ने सिर्फ 6 सालों में वित्तीय समावेशन लक्ष्य हासिल किया है। इसमें 47 वर्ष लग सकते थे। यह हमारी सरकार की मजबूत पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और हमारे लोगों की मजबूत इच्छाशक्ति का परिणाम है। इसके लिए जनता को बधाई देता हूं।पीएम ने आगे लिखते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे तेज विकास और इनोवेशन का प्रमाण है।
वर्ल्ड बैंक के डॉक्यूमेंट में भारत सरकार की जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है उनमें "जनधन-आधार-मोबाइल, प्रधानमंत्री जन-धन खाता योजना, जन धन प्लस कार्यक्रम, यूपीआई से लेनदेन रिकॉर्ड पर, आसान केवाईसी प्रक्रिया, यूपीआई से देश के बाहर भी पेमेंट" आदि प्रमुखता से शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 09 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…