7 February Jaipur Weather Forecast Today: राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार 7 फरवरी, बुधवार को राज्य में तेज हवा चलने की संभावनाएं हैं। हिमालय से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण उत्तरी और मध्य भारत सहित राजस्थान एवं आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ेगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगले तीन दिनों तक 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। इसकी वजह से मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी सहित अन्य आसपास के राज्यों के तापमान में गिरावट आएगी। उत्तर और मध्य भारत के अधिकांश इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 25 लाख किसान परिवारों की मौज! भजनलाल सरकार का बड़ा दांव
आईएमडी के अनुसार आज सबसे कम तापमान सीकर, पिलानी और अलवर में रह सकता है। इनके अलावा गंगानगर और चूरू में भी ठंड बढ़ेगी। राज्य के अधिकांश भागों में टेम्परेचर 5 से 8 डिग्री के बीच रहेगा। छह फरवरी को सीकर और पिलानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो पूरे राज्य में न्यूनतम है।
राज्य में मंगलवार के दिन कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखा गया था। बुधवार को भी स्थिति यथावत रह सकती हैं। मंगलवार को न्यूनतम तापमान की जानकारी देते हुए मौसम विभाग (Jaipur Weather Forecast Today) ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल बताया गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 में होगा बड़ा ऐलान! इन 40 विभागों में होगी बंपर भर्तियां
मौसम विभाग ने मौसम के पूर्वानुमान को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में आने वाले दिनों में वेदर (Jaipur Weather Forecast Today) कैसा रहेगा, इसकी जानकारी दी गई है। वीडियो आप यहां पर देख सकते हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…