Neelu Vaghela
जयपुर। जयपुर। 8 March Women Day 2024 को सारी दुनिया में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर ऐसी महिलाओं के बारे में बताया जा रहा जिन्होंने अपने दम पर कई माइलस्टोन स्थापित किए और दुनिया में लोगों के लिए एक मिसाल के तौर पर स्थापित होकर नाम रोशन किया। ऐसे में हम आपको राजस्थान की एक ऐसी महिला सिंगर, डांसर और एक्टर के बारे में बता रहे हैं जो आज राजस्थान की शान कही जाती है और वो हैं नीलू वाघेला (Neelu Vaghela)।
नीलू वाघेला (Neelu Vaghela) एक ऐसा नाम है जो बच्चे बच्चे की जुबान पर हमेशा रहता है। राजस्थानी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करने वाली नीलू आज बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स तक में धूम मचा रही हैं। 15 अप्रैल 1970 को जन्मी नीलू वाघेला एक अभिनेत्री, नर्तकी और टेलीविजन हस्ती हैं, जो राजस्थानी सिनेमा में अपने काम के लिए बेहद ही मशहूर हैं। इतना ही नहीं बल्कि नीलू ने धारावाहिक दीया और बाती हम में संतोष अरुण राठी उर्फ भाभो की भूमिका और स्टार प्लस पर इसके सीक्वल तू सूरज मैं सांझ, पियाजी के लिए भी जाना जाता है काफी फेमस हैं। नीलू का अपना प्रोडक्शन हाउस अरुणील फिल्म्स है जो राजस्थानी फिल्मों का निर्माण करता है।
यह भी पढ़ें : 8 March Women Day 2024 : गोपाल गुर्जर को गुरू मान एक्टिंग में कूदी रानी रंगीली, आज दुनिया है दीवानी
नीलू वाघेला ने अपने कॅरियर की शुरुआत एक स्टेज कलाकार के रूप में की थी जिसके बाद उनकी एक्टिंग को देखते हुए राजस्थानी फिल्मों के लिए चुना गया। 1981 में नीलू वाघेला 11 साल की उम्र में सुपातर बिनणी फिल्म में दिखाई दीं। इसके बाद बाई चाली सासरिया में जबरदस्त एक्टिंग की जिसे हिंदी में साजन का घर के नाम से बनाया गया था। नीलू ने जीवन का प्रारंभिक चरण जयपुर में बिताया था। वो ‘रामगढ़ री रामली’, ‘जय करणी माता’, ‘नैनी बाई रो मायरो’, ‘लांचा गुजरी’, ‘देरानी जेठानी’, ‘रामकुड़ी घमकुड़ी’, ‘बैसा रा जतन करो’, ‘दादोसारी लाडली’, ‘वीर तेजाजी’ और ‘बाई चाली सासरिये’ भोमली, रमकूड़ी- झमकूड़ी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
नीलू वाघेला ने स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक दीया और बाती हम में संतोष अरुण राठी उर्फ भाभो का किरदार निभाने के बाद हर घर में अपनी एक्टिंग की धूम मचा दी। नीलू अपने पति अरविंद कुमार के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 में भाग ले चुकी हैं। वाघेला और उनके पति 23 मार्च 2013 को नच बलिए के पांचवें सीज़न में तीसरे स्थान पर रहे। नीलू वाघेला की शादी अरविंद कुमार से हुई है और उनके 2 बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम कैसर और बेटी का नाम वंशिका है।
यह भी पढ़ें : 8 March Women Day 2024 : दीया कुमारी ने कभी नहीं देखा हार का मुंह! ऐसे पहुंची राजस्थान के डिप्टी CM पद तक
राजस्थानी फिल्मों की बात की जाए तो नीलू राजस्थानी सिनेमा की श्री देवी है। उनकी एक्टिंग के दम पर आज राजस्थान का बच्चा–बच्चा नीलू को जानता है। नीलू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक बनी 111 फिल्मों में से 45 में नीलू ने एक्टिंग की हैं। यह नीलू की काम के प्रति लगन ही है कि निर्माता- निर्देशक उन्हें ही लेना पसंद करते हैं। नीलू सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीम रहीं, बल्कि फिल्म निर्माण में भी वह आगे आईं। अपने पति अरविंद के साथ उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया। राजस्थानी फिल्मों के प्रति उनकी लगन व सक्रियता देखते ही बनती है। राजस्थान की श्रीदेवी कहलाए जाने के बावजूद भी उन्होंने कभी स्टार जैसे नखरे नहीं दिखाए। आपको बता दें कि राजस्थानी फिल्मों के हीरो तो बदलते रहे, लेकिन हीरोइन ज्यादातर नीलू ही रहीं। नीलू की फिल्मों के प्रदर्शन पर अस्सी- नब्बे के दशक में जिस तरह भीड़ उमड़ती थी, उसकी आज सिर्फ कल्पना ही की जा सकती।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…