Udaipur News: उदयपुर के नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। आरोपी युवक की पहचान 21 वर्षीय कुंती भगोरा के रूप में हुई है। वह धरियावाद का रहने वाला है और जयपुर के शाहपुरा से BSC 2nd Year का छात्र है। आरोपी युवक सांसद मन्नालाल रावत के बीटीपी पर दिए एक बयान से खफा था। ऐसे में उसने वीडियो के कमेंट सेक्शन में सांसद को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस पूरे मामले में अपनी पूछताछ कर रही है। एसपी योगेश गोयल के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ नहीं है। वह सिर्फ मन्नालाल रावत के गुजरात में बीटीपी को नोटा से कम वोट मिलने और कांकरी डूंगरी कांड में लोगों को बाहरी बताने वाले बयान से खफा था। इसी नाराजगी में आरोपी ने YouTube पर मौजूद सांसद के एक इंटरव्यू वीडियो के कमेंट सेक्शन में जान से मारने की धमकी वाली पोस्ट की थी। उसने धमकी यूट्यूब अकाउंट @kunibhagoraofficial3246 से दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक को अब अपनी गलती पर पछतावा है।
“इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा. सांसद बनाकर गलती कर दी। बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है।” पूरा मामला संज्ञान में जाने के बाद सीएम ऑफिस से उच्च स्तरीय कमेटी जांच में जुटी और सांसद ने एसपी को सूचना दी थी।
यह भी पढ़े: Bhajanlal Sarkar का बड़ा ऐलान, 11 लाख महिलाओं को ऐसे बनाएंगे लखपति
सांसद मन्नालाल रावत ने कहा था “ये कभी गुजरात में बीटीपी के नाम पर चुनाव लड़ते थे। विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर इन्होंने अपने चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। लेकिन 13 सीटों पर इन्हें NOTA से भी कम वोट मिले। इनका दोहरा चरित्र कांकरी डूंगरी कांड में दिखा, जिसमें झारखंड से लोग लाये गए थे।”
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…