अजमेर। जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने बड़ा बयान दिया है जिसके बाद विवाद बढ़ सकता है। सांसद बोहरा ने जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब अजमेर के ढाई दिन के झोपड़े में भी संस्कृत मंत्र गूंजेंगे। आपको बता दें कि अजमेर में स्थित ढाई दिन का झोपड़ा एक मस्जिद है जिसमें संस्कृत के मंत्रोच्चारण का बयान देकर बोहरा चर्चा में आ गए हैं। उनके इस बयान को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या उस मस्जिद को तोड़ा जाएगा अथवा मस्जिद में ही संस्कृत के मंत्रों का पाठ किया जाएगा।
सांसद रामचरण बोहरा का दावा है कि 12वीं सदी में संस्कृत विश्वविद्यालय को तोड़कर यह मस्जिद बनाई गई थी। इस मस्जिद को ढाई दिन में बनाकर तैयार किया गया था। इस वजह से इसको ढाई दिन का झोंपड़ा कहा गया। सांसद बोहरा ने कहा कि उस मस्जिद में संस्कृत विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी मौजूद हैं। उन्होंने यह बयान तब दिया तब राज्यपाल कलराज मिश्र भी राजस्थान विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के समारोह में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : हजारों लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराएगी भजनलाल सरकार, जानें इसकी पूरी वजह
रामचरण बोहरा ने कहा कि यह ऐतिहासिक सत्य है कि अजमेर में संस्कृत विश्वविद्यालय का निर्माण महाराजा विग्रहराज चौहान (जिन्होंने 1150 से 1164 तक अजमेर पर शासन किया था) ने कराया था। इसका नाम सरस्वती कंठ भारणम संस्कृत विश्वविद्यालय था। अजमेर में ढ़ाई दिन का झोंपड़ा उस विश्वविद्यालय के ऊपर 1194 में मुहम्मद गोरी के आक्रमण के बाद बनाया गया था। गोरी के गवर्नर कुतुब-उद-दीन ऐबक ने उनके निर्देश पर ही इसको तोड़ा था।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar ने BSE और NSE को किया फेल, सटिक साबित होता है हर अनुमान
सांसद बोहरा के इस बयान के बाद यह मुद्दा लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि क्या भाजपा सरकार इस मस्जिद को तोड़े जाने की तैयारी कर रही है अथवा मस्जिद में ही संस्कृत के मंत्रों का पाठ किया जाएगा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…