Alvida Jumma Jaipur : माहे मुबारक रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है। आज 4 अप्रैल 2024 को भारत में 24वां रोजा है। राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी जयपुर में रमजान की अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। कल रमजान का आखिरी जुमा है जिसे जुमातुल विदा या अलविदा जुमा भी कहा जाता है। जयपुर में अलविदा जुमे की नमाज (Alvida Jumma Jaipur) कहां और कितने बजे होगी यही हम आपको बताने वाले हैं। रमजान के आखिरी जुम्मे की फजीलत हदीस में भी बयान की गई है। इस दिन की नमाज का सवाब कई गुना बढ़ जाता है। जयपुर में रमजान के दौरान रामगंज बाजार में बहुत शानदार रौनक रहती है। ईद का चांद जयपुर में 10 अप्रैल को नजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Jamat ul Vida 2024: जयपुर में जुमातुल विदा कब है, रमजान से क्या है कनेक्शन!
रमजान का महीना 11 मार्च 2024 से शुरु हुआ है। इस बार रमजान में चार जुमे ही आए हैं। ऐसे में जयपुर में रमजान का आखिरी जुम्मा (Alvida Jumma Jaipur) 5 अप्रैल 2024 को है। रमजान के आखिरी जुमे यानी शुक्रवार को ही अलविदा जुमा भी कहा जाता है। नबी ए करीम ने इस दिन की खासी फजीलत बयान की है। रमजान के सारे ही जुम्मे अहम होते हैं, लेकिन Alvida Jumma सबसे अहम दर्जा रखता है। इस दिन अल्लाह की खास रहमतें नाजिल होती हैं। इस जुमे का खुत्बा भी अलग होता है।
जयपुर में जौहरी बाजार में जो जामा मस्जिद है वहीं पर अलविदा जुमे की नमाज 5 अप्रैल को दिन में 1 बजे से लेकर दो बजे तक होगी। 12 बजकर 40 मिनट पर जुमातुल विदा की अजान होगी। सवा एक बजे से लेकर 1.30 तक मुफ्ती साहब तकरीर करेंगे। इसके बाद अलविदा जुमा का विशेष खुत्बा पढ़ा जाएगा। फिर अलविदा जुम्मे की दो रकात नमाज फर्ज पढ़ी जाएगी। इस तरह अलविदा जुमा जयपुर में परकोटे की जामा मस्जिद में अदा होगा। जयपुर की बाकी जामा मस्जिदों में भी इसी तरह अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ramadan Jumma 2024: इस बार रमजान के कितने जुम्मे होंगे, तारीख नोट कर लें!
जौहरी बाजार जयपुर में 160 साल पहले बनी जयपुर की जामा मस्जिद (Jaipur Jama Masjid) में अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर खास तैयारी की जाती है। इस दिन सुबह से ही जौहरी बाजार में यातायात आवागमन रोक दिया जाता है। Jaipur में Jamat ul Vida 2024 को लेकर आप भी तैयार हो जाए। जौहरी बाजार के हिंदू भाई और व्यापारी Alvida Jumma के दिन मुस्लिम बंधुओँ के लिए खास तौर पर जानमाज और वजू का इंतजाम करते हैं। जयपुर में गंगा जमुनी तहजीब की ये तस्वीर काफी मायने रखती हैं।
रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है। आखिरी शुक्रवार को Jaipur Jama Masjid में 5 से 7 लाख तक लोग एक साथ अलविदा जुमा की नमाज़ में शामिल होते हैं। हालांकि कोरोना काल में यह 160 साल पुरानी प्रथा टूट गई थी जब 2020 के जमातुल विदा में Jaipur Jama Masjid में महज 5 लोगों ने जुमे की नमाज पढ़ी थी। बीच बाजार में मस्जिद होने से पर्यटक भी इसे देखने पर फोटो क्लिक जरूर करते हैं। आप सबको अलविदा जुमे की मुबारकबाद।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…