जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत योजना को आज से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने भले ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर बांटें हो, लेकिन महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग घरेलू गैस सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं। 1100 रुपये का गैस सिलेंडर खरीदना गरीब तबके के लोगों के लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि उज्ज्वला योजना के महज 10 फीसदी लाभार्थी ही गैस सिलेंडर खरीद पा रहे हैं।
गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप पर भड़की बीजेपी, जनता के पैसों को लेकर लगाया ये आरोप
चूल्हे पर खाना बना रहे लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि 90 फीसदी लोग पहले ही तरह आज भी चूल्हे पर ही खाना बनाते हैं। जयपुर के सांगानेर तहसील स्थित महापुरा में महंगाई राहत कैंप का शुभारम्भ करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ रही है। भारत सरकार को आगे आकर महंगाई से राहत दिलानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने देखा गैस एजेंसी में जाकर रेकॉर्ड
गहलोत ने कहा कि उन्होंने एक गैस एजेंसी में जाकर वहां का रेकॉर्ड देखा तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उस गैस एजेंसी के 32,000 कनेक्शनधारी हैं। इन 32 हजार उपभोक्ताओं में से 1500 उपभोक्ता उज्ज्वला योजना के हैं। इन 1500 में से केवल 10 फीसदी यानी सिर्फ 150 लाभार्थी ही गैस सिलेंडर खरीद पा रहे हैं। शेष 90 फीसदी 1350 उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थी गैस सिलेंडर खरीद ही नहीं रहे हैं।
500 रूपये में गैस सिलेंडर
उन्होंने कहा कि हर कोई समझ सकता है कि देश और प्रदेश का गरीब तबका महंगाई से कितना परेशान हैं। राजस्थान सरकार उज्ज्वला कनेक्शनधारियों और बीपीएल परिवारों को 1100 रुपये के बजाय सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने जा रही है। राज्य सरकार की तरह केन्द्र सरकार को भी आगे आकर महंगाई से राहत देनी चाहिए।
पहले ही दिन लगे 1799 कैंप
आज यानि सोमवार 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई है। इसके चलते पहले दिन प्रदेशभर में 1799 कैंप लगे हैं। आने वाले दिनों में महंगाई राहत कैंप की संख्या बढ़कर 2700 हो जाएगी। प्रदेश की हर ग्राम पंचायत और वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि हर नागरिक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सके। कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अर्थात गंगानगर का कोई व्यक्ति अगर जैसलमेर गया हुआ है तो वहां के कैंप में भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
30 जून तक सभी कैंप अस्थायी रूप से लगे रहेंगे
प्रदेश सरकार के अनुसार 30 जून तक सभी कैंप अस्थायी रूप से लगे रहेंगे। बाद में जरूरी स्थानों पर स्थायी कैंप हमेशा के लिए लगे रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति उन कैंप में जब चाहे तब अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
ऐसे प्राप्त करें कैंप की जानकारीं
राजस्थान राज्य की हर ग्राम पंचात और शहरी निकायों में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का है। अपने नजदीकी कैंप का एड्रेस जानने के लिए आपको अपने मोबाइल में www.mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in वेबसाइड खोलनी होगी। इस वेबसाइड पर जाने के बाद आप अपने जिला, तहसील और ब्लॉक का नाम लिखकर सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप के बारे में पूरी जानकरी मिल जाएगी। इस वेबपोर्टल पर आपको राज्य सरकार की इन 10 बड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी मिल जाएगी।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…