Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में फोन टैपिंग मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के बीच बातचीत का कथित ऑडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक बड़ा हथियार मिल गया है। शेखावत ने कहा है कि, जिस शपथ को लेकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर गहलोत बैठे थे, उसका उन्होंने अनादर किया है। जो मैं कहता था, वो अब ऑडियो से स्वतः ही स्पष्ट हो गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, अपनी कुर्सी को हिलता हुआ देख पूर्ववर्ती सरकार ने मंत्रियों, अपने लोगों और दूसरी पार्टी के नेताओं की फोन टैपिंग करवाई थी। यह एक अपराध है। गहलोत ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री होते हुए खुद एक ऑडियो टैप के माध्यम से, एक पेन ड्राइव देकर टैपिंग को लीक कराने का अपराध किया।
यह भी पढ़े: सरकारी सुविधाओं से वंचित होंगे तीन से ज्यादा बच्चे वाले लोग: मंत्री झाबर सिंह खर्रा
केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री ने कहा, यह पूरा मामला अभी न्यायालय में लंबित है। ऐसे में फैसला न्यायालय को ही करना है। लेकिन ऑडियो सामने आने के बाद राजस्थान की जनता के सामने सबकुछ स्पष्ट हो गया है। बता दे यह पूरा मामला जुलाई 2020 का है, जब सचिन पायलट खेमे की बगावत की वजह से उस वक्त की गहलोत सरकार खतरे में आ चुकी थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने सीएम पर जासूसी के आरोप लगाए।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…