Ashok Gehlot vs OSD Lokesh Sharma
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की देर रात तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गहलोत कोविड-19 और स्वाइन फ्लू का एक साथ शिकार हुए है और इसी वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई थी। गहलोत ने अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह जानकारी दी है। (Rajasthan News) इस खबर के बाद सभी लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM Ashok Gehlot पर चलेगा मानहानि केस, जानें पूरा मामला
पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने गहलोत की तबियत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद फिर कई सवाल खड़े हो रहे है। शर्मा ने गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आग्रह किया है कि अब वह अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दें।
पिछले कई दशक से कांग्रेस और प्रदेश का भार अपने कन्धों पर उठाते हुए पूरी तरह से सिर्फ़ अपने राजनीतिक स्वास्थ्य का ही ध्यान रखा और उसे बखूबी बनाए भी रखा… (Rajasthan News) पूरे प्रदेश ने देखा कि चोटिल होने के बावज़ूद व्हील चेयर और अपने दोनों पैरों को सामने सहारे पर रखकर भी प्रदेश की लगातार सेवा की… ‘मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूँ लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही’ कहते हुए जनहित और प्रदेशहित में अपनी ज़िम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। अब आपकी मंशा के अनुरूप कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया है तो इस उम्र में तमाम दूसरी चिंताओं को छोड़कर आपको शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत SMS में भर्ती
क्यूंकि यहाँ प्रदेश में कांग्रेस के लिए कई नौजवान, होनहार, ऊर्जावान और काबिल चेहरे हैं उन्हें अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करिये ताकि भावी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और कांग्रेस को मज़बूती से खड़ा कर सकें। (Rajasthan News) मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ्य हों और दीर्घायु हों।
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…