Bajaj Housing Finance IPO
Bajaj Housing Finance IPO : देश की जानी-मानी बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) आज (9 सितंबर) ओपन हो गया है। इसमें 11 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 6500 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने का प्लान बनाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी का शेयर लिस्टिंग डे पर जबरदस्त मुनाफा दे सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये से 56.70 रुपये या 81 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस स्थिति में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर की लिस्टिंग 126.70 रुपये के स्तर पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनधिकृत बाजार है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी आधिकारिक लिस्टिंग से पहले ही व्यापार में आते हैं।
आईपीओ में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किए गए है और प्रत्येक लॉट का साइज 214 शेयर है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance IPO) ने आईपीओ की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1758 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि वह इस इश्यू के जरिए से 6,560 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल हो सकता है, जो कि इश्यू क्लोज होने के बाद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Teja ji : वीर तेजाजी ने सांप को दिया वचन निभाया, जानिए उनकी ये 10 मजेदार बातें
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) में कुल 3560 करोड़ रुपये के 50.86 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही, 3000 करोड़ रुपये के 42.86 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा। इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रहेगा।
(Bajaj Housing Finance IPO) बता दें कि कंपनी अपने आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली धन का उपयोग कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2024 के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) का आंकड़ा 91,370 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,731.22 करोड़ रुपये हो गया।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…