Balmukund Acharya News: जयपुर की हवामहल सीट से जीत कर आए भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य इन दिनों फुल एक्शन में हैं। आए दिन उनके वीडियो और बयान मीडिया में वायरल हो रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर अभी उनका एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह देर रात एक थाने का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
इस वीडियो को एक्स पर राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) नामक एक यूजर ने पोस्ट किया है। पूरा वीडियो लगभग छह मिनट का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि वह देर रात भट्टा बस्ती स्थित एक थाने में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं।
विधायक थाने में मौजूद पुलिसकर्मी से सवाल-जवाब पूछते हैं। इस दौरान वीडियो में कुछ अन्य लोग भी दिखाई देते हैं। हालांकि वे कौन हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें: हिजाब का विरोध कर रही जयपुर में यह मुस्लिम बेटी, तिरंगा गर्ल के नाम से है मशहूर
इस वीडियो में जब बालमुकुंदाचार्य थाने में पुलिसकर्मी से एक रजिस्टर संबंधी जानकारी ले रहे थे, तब एक अन्य व्यक्ति उनका वीडियो (Balmukund Acharya Video) बनाते हुए भी दिखाई देता है। इस दौरान दो-तीन अन्य लोग भी उनके आगे-पीछे चलते नजर आते हैं। वीडियो में उन्हें थाने का निरीक्षण करने के बाद बाहर आते हुए भी दिखाया गया है।
इस वीडियो को x.com पर देर रात करीब 2 बजे पोस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि यह वीडियो भी उसी समय बनाया गया होगा। वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से लगातार वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 65 हजार से भी अधिक लोगों ने देख लिया था।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…