सीमा हैदर (Seema Haider) और अंजू (Anju) का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है। इसी बीच बांग्लादेश से बॉर्डर पार कर एक महिला भारत के राजस्थान आ पहुंची है। यह महिला राजस्थान के श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar, Rajasthan) आ पहुंची हैं। मामला प्रेम-प्रसंग का है। पूरा मामला रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के पास गांव 13 डीओएल का है। स्थानीय पुलिस को जैसे ही बांग्लादेशी महिला (Bangladeshi women) के गाँव में आने की जानकारी मिली तो वह महिला को और उसके प्रेमी रोशन को थाने ले कर आ गई।
यह भी पढ़े: मुस्लिम लड़कियों के अबाया पहनने पर फ्रांस का सख्त एक्शन, स्कूल से घर वापिस लौटाया
पूरे मामले में फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पूरे मामले को लेकर खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों तक भी सूचना पहुंचा दी गई हैं। महिला को सीआईडी समेत तमाम एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ का भी सामना करना होगा। पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि बांग्लादेशी महिला वीजा लेकर यहां आई हैं। वह बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली है। उसका प्रेम-प्रसंग गांव के युवक रोशन से चल रहा है। ऐसे में वह उससे मिलने आ पहुंची।
पुलिस महिला से बॉर्डर एरिया में आने के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। रायसिंहनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर बूटोलिया ने इस बात की पुष्टि की है। वीजा लेकर भारत आने पर भी बांग्लादेशी महिला से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की वजह है 'बॉर्डर एरिया में विदेशी व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक।'
यह भी पढ़े: आपके फोन में भी है ये एप्स तो तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो खुल जाएगी सारी पोल
पहले से शादीशुदा और बेटे का बाप है महिला का प्रेमी
बांग्लादेशी महिला हबीबा की दोस्ती रोशन से सोशल मीडिया पर हुई थी। वह बांग्लादेश से कोलकाता दिल्ली होते हुए बीकानेर पहुंची हैं। इसकी सूचना उसने रोशन को भी दी थी। हबीबा के 3 सितंबर की सुबह बीकानेर पहुंचते ही रोशन उसे लेकर घर आ गया। रोशन की मां कृष्णा बाई पत्नी हंसा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रोशन शादीशुदा है और उसका 7 महीने का एक बेटा भी है। उसकी पत्नी सोमा बाई 3 सितंबर को ही किसी पूजा के लिए सिरसा गई है।
यह भी पढ़े: चुनाव: इंदिरा से मोदी तक सियासी मोहरा बना गरीब? जानिए जनता के साथ कैसे हुआ खेला
रोशन की मां कृष्णा बाई ने बताया कि हबीबा जब घर आई तो वह हिंदी में बात कर रही थी। उसे हमारी पंजाबी समझ नहीं आ रही थी। वह वापस बांग्लादेश जाना नहीं चाहती है। उसके पास टूरिस्ट वीजा है और वह भारत में ही रहना चाहती है। हबीबा कहती है बांग्लादेश अपने घर से भागकर यहां आ जाने से उसकी काफी बदनामी हो चुकी हैं इसलिए वह वापस अपने देश नहीं जाना चाहती।
यह भी पढ़े: पुराना विधानसभा भवन पूर्व राजपरिवार ने मांगा वापस, हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…