बाड़मेर। नमकीन का नाम आते ही सभी के मन में केवल बीकानेर की भुजिया का ही खयाल आता है। लेकिन इन दिनों बाड़मेर की हींग नमकीन का स्वाद हर किसी की जुबां पर है। बाड़मेर की हींग नमकीन के भारत में ही नहीं पाकिस्तान के लोग भी दिवानें है। बाड़मेर की नमकीन विदेशों तक पहुंच रही है। ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए बाड़मेर की नमकीन सरहद पार पाकिस्तान तक जा रही है।
यह भी पढ़े: धरनास्थल पर गूंजी किलकारी, फिर भी भाई के प्यार में 103 Days से डटी महिला ने CM से लगाई गुहार
अमेजन तुरंत ले रहा ऑर्डर
नमकीन के स्वाद से बाड़मेर का जीवण मिष्ठान भंडार विदेशी मेहमानों को बरसों से अपना कायल बनाए हुए है। साल 1930 में महज एक टोकरी से शुरू हुआ जीवण जी नमकीन का सफर आज सात समंदर पार पहुंच गया है। इनकी नमकीन का स्वाद अब पाकिस्तानियों की जुबां पर भी छाया हुआ है। अमेजन इनके प्रोडक्ट को हाथों हाथ ले रही है। इसी के जरिए पाकिस्तान के लोग ऑर्डर कर नमकीन का आनंद लेते हैं।
जिसने एक बार चखा फिर उसे भूल नहीं पाता
जीवण मिष्ठान भंडार की हींग नमकीन का स्वाद इतना शानदार है कि जिसने एक बार चख लिया वो उस स्वाद को जिंदगी में कभी नहीं भूल पाता। यही वजह है कि इतने सालों से अब भी नमकीन लोगों के बीच अपनी जगह बनाए हुए हैं। जीवण अग्रवाल के काम को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके बेटे कानमल अग्रवाल का हाथ है। इस काम में कानमल अग्रवाल के बेटे बंसीलाल अग्रवाल और पोते रमन अग्रवाल और लोचन अग्रवाल भी उनका साथ देते हैं।
लोगों तक ज़ायके को पहुंचा रही चौथी पीढ़ी
बंसीलाल अग्रवाल ने बताया कि उनकी नमकीन भारत के पुणे, असम, कोलकाता, बड़ौदा, केरल सहित पाकिस्तान में भी जाती है। अमेजन पर ऑनलाइन बुकिंग करके लोग इसे खूब खरीद रहे हैं। उन्होनें कहा कि मार्केट में अपनी पेठ जमाने के लिए उन्होंने क्वॉन्टिटी की बजाय क्वालिटी पर जोर दिया। जीवण अग्रवाल की चौथी पीढ़ी आज इस ज़ायके को लोगों तक पहुंचा रही है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…