Basant Panchami 2024: इस वर्ष वसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जा रहा हैं। इस दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने का महत्त्व हैं। यह पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता हैं। वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना से सद्बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर हम आपको राजस्थान के ऐतिहासिक सरस्वती मंदिर के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं उस खास मंदिर के बारे में-
हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनू जिले में पिलानी में स्थित बिड़ला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान परिसर के शारदापीठ की। बिट्स कैंपस में राजसी सफेद संगमरमर से इस खास मंदिर का निर्माण हुआ हैं, जिसे बिड़ला परिवार ने बनवाया हैं। इस मंदिर का शिलान्यास 1956 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता महामना मदन मोहन मालवीय ने किया था। यह बेहद खास सरस्वती मंदिर हैं।
यह मंदिर खजुराहो के कंदारिया महादेव मंदिर की शैली पर तैयार हुआ हैं। इस शारदापीठ को 300 से अधिक श्रमिकों और शिल्पकारों की मदद से करीब 4 साल में तैयार किया गया। मंदिर पूरी तरह सन 1960 में बनकर तैयार हो चुका था। उस समय में इस मंदिर के निर्माण में करीब 23 लाख रुपए खर्च हुए थे।
यह भी पढ़े: Saraswati Mandir: मां सरस्वती के इस प्राचीन मंदिर में होती हैं हर मन्नत पूरी!
मंदिर के मुख्य गर्भगृह में मां शारदे की खड़ी मुद्रा में मनमोहक मूर्ति स्थापित है। मां के हाथ में वेद शास्त्र और वीणा है। इस मूर्ति को कोलकाता से बनवाया गया था। गर्भगृह के ऊपर का शिखर 110 फीट ऊंचा है। मंदिर के सभी शिखरों पर सोने से सुसज्जित तांबे से बने मुकुट समान कलश रखे गए हैं।
यह भी पढ़े: Kumbh Sankranti 2024: करियर में मिलेगा तगड़ा उछाल! 13 फरवरी को करें यह काम
शारदापीठ के स्तंभों और दीवारों पर देवी-देवताओं के साथ विशिष्ट महापुरुषों की पत्थर से तस्वीरें उकेरी गई हैं। इनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महान गणितज्ञ आर्यभट्ट, होमी जहांगीर भाभा समेत करीब 1267 प्रतिमाएं उकेरी हैं।
इसके अलावा मंदिर की सबसे खास बात यह हैं कि ‘सुबह-शाम आरती के वक्त या अन्य किसी समय घंटी या अन्य कोई वाद्ययंत्र नहीं बजाते हैं, ताकि ध्यान मुद्रा में बैठे साधक और मेडिटेशन कर रहे लोगों को परेशानी न हो।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…