जयपुर। राजस्थान में Sanganer MLA Bhajanlal Sharma को राजस्थान का नया CM नियुक्त किया गया है। इसके बाद यह जानना चाह रहे हैं कि Kon Hai Bhajanlal Sharma या Bhajanlal Sharma Kon Hai तो हम आपको बता रहे हैं भजन लाल शर्मा के बारे में सबकुछ। भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं लेकिन उनको जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया गया था। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से विधायक उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराया। भजन लाल शर्मा को 145162 वोट मिले थे। भजन लाल ने पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया है।
भजन शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री हैं जो भरतपुर के रहने वाले हैं लेकिन, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। भजन लाल शर्मा रिकॉर्ड 4 बार भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव के तौर कार्य कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी भजन लाल ने काफी अहम भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं बल्कि वो RSS कार्यकर्ता भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Bhajanlal Sharma बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
Bhajan Lal Sharma की संपत्ति की बात करें तो वो करोड़पति हैं। इनके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है। उनके पास कुल 1,46,56,666 रुपये की संपत्ति है। हालांकि, उन पर 35 लाख रूपये की देनदारी भी है। विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से संबंधित हलफनामे के अनुसार भजन लाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपये कैश है। उनके बैंक अकाउंट में लगभग 11 लाख रुपये जमा हैं। भजन लाल शर्मा की पत्नी के नाम पर 1.50 लाख रुपये नकदी और 10,000 रुपये बैंकों में जमा है।
भजन लाल शर्मा Rajasthan CM के पास 3 तोला सोना है जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है। उनके पास LIC और HDFC Life की 2 इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं, जो 2,83,817 रुपये की हैं। भजन लाल के नाम पर एक टाटा सफारी, जिसकी कीमत हलफनामे में 5 लाख रुपये है। उनके पास 1 टीवीएस विक्टर बाइक जिसकी कीमत 35,000 रुपये कीमत की है।
यह भी पढ़ें : Sanganer के Bhajanlal Sharma बने CM, जानिए कब करेंगे Shapath Grahan
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma की अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। उनके नाम पर भरतपुर में ही 2 घर और एक फ्लैट भी हैं। इनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…