Bharat Bandh 21 August 2024
जयपुर। 21 अगस्त को आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद (Bharat Bandh) की घोषणा की गई है। इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जयपुर रेंज के चारों जिलों में संवदेनशील क्षेत्र चिह्नित करते हुए वहां पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। इसके चलते पुलिसकर्मियों के की छुट्टियां रद्द कर दी गई है व स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है।
भारत बंद (Bharat Bandh) का यह आह्वान आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने किया है। भारत के बंद के आह्वान को देखते हुए जयपुर पुलिस सतर्क है और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप इसको लेकर अपडेट दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अजमेर स्कैंडल में 6 दोषी करार, सभी को उम्र कैद व 5-5 लाख रूपये जुर्माना
21 अगस्त को Bharat Bandh के दौरान जयपुर शहर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। भारत बंद के आह्वान को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को कल की स्थिति से अवगत कराया है।
भारत बंद के दौरान 21 अगस्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही बीकानेर रेंज के चारों जिलों में संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। शहर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र, कोलायत और खाजूवाला को संवेदनशील माना जा रहा है। इन क्षेत्रों में स्थान पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा।
आपको बता दें कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान 2 अप्रैल 2018 को भी Bharat Bandh का आह्वान किया गया था। क्योंकि इस दौरान मारपीट व और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। अकेले बीकानेर जिले में ही कई पुलिस थानों में 21 से अधिक मामले दर्ज हुए थे जिनमें से 11 मुकदमों में चालान हुआ जबकि 10 में एफआर लगाई गई थी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…