जयपुर। अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर आए सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में आज Bharat Bandh का आह्वान किया गया है। आज राजधानी जयपुर समेत राज्य के 16 जिलों में स्कूल नहीं खुले हैं। भरतपुर की बात करें तो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि भारत बंद को लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है जिस पर राजनीतिक बवाल मच गया है।
Bharat Bandh को लेकर राजधानी जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके चलते स्कूल, कॉलेज और बाजार भी बंद है। भारत बंद के दौरान स्कूलों की छुट्टियों के साथ ही कई परीक्षाओं को भी निरस्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : 21 अगस्त को Bharat Bandh, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद
21 अगस्त को भारत बंद को लेकर राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ीलाल मीणा ने भी बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है। उन्होंने कहा कि भारत बंद करवाना बेतुका है और बंद करवाने वाले राजनीतिक रोटियां सेकने वाले हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने यहां तक कह दिया कि देश में क्रीमीलेयर को लेकर जिस तरह से व्यवहार चल रहा है, इसमें वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ है।
आज 21 अगस्त को अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में Bharat Bandh के दौरान राज्य में मिलाजुला असर दिख रहा है। इसको देखते हुए राजधानी जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई हैं। भरतपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा। इस वक्त चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और लोगों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। राज्य में अधिकतर जिलों में बाजार नहीं खुलने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारत बंद के तहत कोटा जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं। बंद के समर्थन में जयपुर में बड़ी रैली रामनिवास बाग से चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एमआई रोड होते हुए रामनिवास बाग में आयोजित की जा रही है। शहर में बंद को लेकर इन रैलियों की वजह से यातायात भी बाधित हो रहा है। दक्षिणी राजस्थान में बारां शहर में भी भारत बंद का असर दिखा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि सभी सामाजिक संगठन और व्यापारिक संगठन एक दूसरे का सहयोग करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। अलवर में भारत बंद के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। हालांकि, भारत बंद के दौरान अस्पताल, मेडिकल, लैब और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू हैं। दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, बैंक समेत सभी तरह के सरकारी कार्यालय भी खुले हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…