जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां कस्बे से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां धीमर मोहल्ला निवासी विधवा कमला पत्नी जंगलिया ने अपनी बेटी पिंकी की शादी बल्लभगढ़ के कनेरी गांव में प्रदीप पुत्र चतर सिंह के साथ तय कर दी। शादी में सोने-चांदी की अंगूठी सहित जरूरी सभी सामान दिया। दूल्हे के पिता चतर सिंह ने ऐनवक्त पर बाइक की डिमांड कर दी। इसको लेकर शादी की रस्में पूरी करने के दौरान लगातार विवाद करते रहे।
लोगों ने की सात फेरों की मिन्नतें
लोगों ने मिन्नते करके सात फेरे भी करा दिए गए, लेकिन विदाई के समय बारात को रवाना कर दिया और दुल्हन को ले जाने से दूल्हे के पिता ने स्पष्ट मना कर दिया। वहीं शादी समारोह के दौरान लडक़ी पक्ष के लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें तीन चार लोग चोटिल भी हो गए। दूल्हा को बिना दुल्हन के ले जाने लगे तो लडक़ी पक्ष के लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने दूल्हा सहित तीन लोगों को हवालात की हवा खिला दी।
दूल्हे का पिता बना विलेन
शादी की रस्मे निभाने के दौरान लगातार वाद-विवाद होता रहा, लेकिन दूल्हे के पिता चतर सिंह अपनी हठधर्मिता पर रहा। लोगों की मिन्नतों के बाद सात फेरे तो हो गए। सात फेरे होने के बाद विदाई की रस्म भी अदा कर दी गई, लेकिन दुल्हन को ले जाने के लिए राजी नहीं हो पाया। बारात अन्य रिश्तेदार भी चले गए, जब दूल्हे को ले जाने लगा तो लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। दूल्हा-दुल्हन को ले जाने की वजह सात फेरों के बाद हवालात में पहुंच गया।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…