Bharatpur News: बीते 36 दिनों से भरतपुर में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज के लोग महापड़ाव कर रहे हैं। इस दौरान बुधवार (21 फरवरी) को महापंचायत में एक प्रतिज्ञा दिलाई, जिसके तहत ‘आरक्षण नहीं तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं’ की बात दोहराई गई। जाट समाज ने 51 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है, जो गांव-गांव और घर-घर जाकर सभी को गीता हाथ में रखकर बीजेपी को वोट ने देने की प्रतिज्ञा दिलवाई जा रही हैं।
जाट समाज द्वारा बनाई गई कमेटियां अपने लोगों से कह रही है कि ‘यदि भाजपा का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता हो उसे अपने घर के अंदर नहीं घुसने दिया जाए।’ यही नहीं, कमेटियों द्वारा हर गांव में और हर घर के बाहर पोस्टर चस्पा किये जाएंगे, जिस पर लिखा होगा ‘आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं’
यह भी पढ़े: Lok Sabha Chunav 2024: रविंद्रसिंह भाटी को पटखनी देने की तैयारी! बीजेपी ने बनाया खास प्लान
राजस्थान के भरतपुर-धौलपुर जिलों के जाट आंदोलन कर रहे हैं। वे पिछले 36 दिनों से महापड़ाव कर रहे है। उनकी मांग है कि, केंद्र की ओबीसी में आरक्षण दिया जाए। इसके बाबत राज्य सरकार और विगत 13 फरवरी को दिल्ली में ओबीसी आयोग के साथ जाटों की सकारात्मक वार्ता हुई हैं, लेकिन अभी तक आरक्षण कब दिया जायेगा इसके बारे में सरकार की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। यही वजह है कि, जाट समाज बीजेपी से नाराज हैं।
यह भी पढ़े: बीजेपी को बड़ा झटका! Arvind Kejriwal का दावा- वसुंधरा और शिवराज बना रहे नई पार्टी!
भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह के मुताबिक, आरक्षण की मांग के लिए 36 दिनों से महापड़ाव जारी हैं। इस बीच राज्य सरकार और केंद्र सरकार के ओबीसी आयोग के बीच वार्ता भी हुई हैं। लेकिन, अभी तक कोई फैसला केंद्र सरकार की तरफ से नहीं लिया गया हैं। नेम सिंह कहते है कि, सरकार के मंत्री भी अब हमारा फोन नहीं उठा रहे हैं। यही वजह है कि, जाट समाज ने बीजेपी को वोट न देने की प्रतिज्ञा ली हैं। साथ ही अगले दो दिन के अंदर बड़ी महापंचायत कर रेलवे ट्रैक रोकने के लिए फैसला लिया जाएगा। बुधवार 21 फरवरी को महापंचायत के दौरान इस पर विचार हुआ।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…