Borewell Accident Dausa News: दौसा के बांदीकुई में करीब 17 घंटे से बोरवेल के पास बने गड्ढे में फंसी नीरू जिंदगी की जंग जीत गई। 2 साल की मासूम को एनडीआरएफ की टीम ने सुरंग खोदकर बाहर निकाला। बच्ची बुधवार शाम 5 बजे गड्ढे में गिर गई थी। जिसके रोने—चीखने की आवाजों के बाद परिजन वहां पहुंचे। तभी से गांव वालों और प्रशासन की ओर से उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे। जिसके बाद बच्ची को गुरुवार सुबह 10.10 बजे बाहर सकुशल निकाल लिया गया। यह कामयाबी एनडीआरएफ की टीमों को करीब 12 घंटे खुदाई के बाद मिली।
दौसा में यह हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे हुआ। यहां के जोधपुरिया गांव में नीरू परिवार के साथ रहती है। जहां वो खेत में खेलते हुए करीब 35 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। बताया जा रहा है घर की लाइट चली गई थी। ऐसे में बच्ची खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल में पांव फिसलने से गिरी। बच्ची के चिल्लाने की आवाज से परिजनों को घटना का पता लगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी सभी सीटें, डोटासरा ने बनाया मास्टर प्लान
बांदीकुई पुलिस की सूचना पर नगर पालिका प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे। बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। रात करीब 2 बजे तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने देसी जुगाड़ एंगल सिस्टम काम में लेने का प्रयास किया। जो असफल रहा। फिर लालसोट की टीम ने भी रात 2 से सुबह 5 बजे एंगल सिस्टम से ही कोशिश की। रात करीब 3 बजे बच्ची ने हाथ फंसाया भी लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में गड्ढे में 26 फीट गहराई में फंसी बच्ची के पास ही साइड में करीब 31 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया। इसमें पाइप डालकर रेस्क्यू टीम के दो सदस्य करीब 9:20 बजे सुरंग में गए। जहां से गुरुवार सुबह करीब 10:10 बजे सुरंग से सकुशल बाहर निकाला गया।
मासूम नीरू के बाहर निकलने पर उसे प्रशासन की ओर से पहले बांदीकुई हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां जांच के बाद उसकी हालत सही बताई जा रही है। नीरू फिलहाल खुश भी बताई जा रही है। वो परिवार और गांव वालों को देखकर उनसे मिल रही है। डॉक्टरों ने उसका पूरा चेकअप किया है और बच्ची की हालत ठीक बताई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…