जयपुर। Budget 2024 : भारत का आम बजट 2024 आज 23 जुलाई को पेश कर दिया गया है जिसमें जनता को कई तरह की राहत दी गई हैं। हालांकि, पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लाया गया जिससें फ्यूल प्राइसेज में किसी तरह की कोई कमी नहीं होने के आसार हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब टेलीकॉम कंपनियां भी अब आपकी जेब से ज्यादा पैसा निकालने जा रही हैं जिसके आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा। इस साल टेलीकॉम कंपनियां कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी जिसके तहत उन्होंने प्रति यूजर आय 182 रूपये से बढ़ाकर 300 रूपये करने का लक्ष्य रखा है।
इस साल मोबाइल टेलीकॉम सर्विसेज हर महीने अपना टैरिफ बढ़ाएंगी। इन कंपनियों द्वारा अगले 12 महीनों में कई बार टैरिफ बढ़ाया जाएगा जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। हाल ही में ये कंपनियां 3 जुलाई को टैरिफ 25 प्रतिशत तक बढ़ा चुकी हैं। टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की प्रति यूजर औसत आय (RPU) 182 रूपये से बढ़कर 220 कर रही है। ये कंपनियां अब इस औसत आय को 300 रूपये से ऊपर ले जाने की तैयारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 Live Updates: यहां देखें बजट में किसे क्या मिला, पढ़े लाइव अपडेट्स
भारत में इंटरनेट की पहुंच 2014 में सिर्फ 13.5 प्रतिशत थी, जो 2024 में बढ़कर 4 गुना यानी 52.2 प्रतिशत हो गई। वहीं, साल 2018-19 से लेकर 2022-23 के बीच टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ चुकी है। साल 2016 में 4जी सर्विसेज शुरू होने के साथ ही टैरिफ की कीमतें घटी थीं जिससें देश में इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ी। अब 5जी सर्विसेज शुरू हो गई हैं जिसके तहत टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही डेटा की खपत भी बढ़ी है।इसी ट्रेंड का फायदा कंपनियां उठाने की कोशिश कर रही हैं टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 2.4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इतना ही नहीं बल्कि पिछले 10 साल में टेलीकॉम कंपनियों की संख्या देश में 22 से घटकर सिर्फ 5 रह गई।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…