Bundi News Girl Sold by Lover at Kotha In Agra
जयपुर। Bundi News : राजस्थान में बेटियों पर होने वाले अत्याचारों को लेकर एकबार फिर शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। एक शातिर बदमाश ने राजस्थान के बूंदी जिले की बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके जो घिनौनी हरकत की उसके बारे में जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। राजस्थान की इस नाबालिग बेटी को उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज क्षेत्र के बदनाम रेड लाइट एरिया में दिया गया। इसके बाद उससें यहां पर जबरन देह व्यापार कराया गया। हालांकि, एक एनजीओ की सहायता से एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने उसे मुक्त करा लिया है। पुलिस ने कोठे से 3 युवक और 2 महिलाओं को भी पकड़ा है। हालांकि, कोठा संचालिका मौके से फरार हो गई। अब किशोरी से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि एनजीओ द्वारा कोठे से मुक्त कराई गई यह बेटी राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi News) की रहने वाली है। यह 17 वर्षीय किशोरी पिछले 10 दिन से रेड लाइट एरिया बसई में कैद थी। उसको आकाश नाम के युवक ने कोठा संचालिका नूतन को बेच गया था। इसके बाद इस नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। परंतु फ्रीडम फर्म एनजीओ ने एएचटीयू को इसकी जानकारी दी। इस पर थाना ताजगंज पुलिस को शामिल कर संयुक्त टीम ने रेड लाइट एरिया में छापा मारा। एसीपी सदर पीयुष कांत ने कहा है कि किशोरी मुक्त हो चुकी है। इसके अलावा 3 युवक और 2 महिलाएं भी अरेस्ट की गई है। परंतु कोठा संचालिका नूतन मौके से भाग गई। पुलिस को किशोरी ने बताया कि नूतन उससे जबरन देह व्यापार करवा रही थी। आकाश नाम का प्रेमी युवक उसको यहां छोड़ गया था।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime: सरकारी स्कूल में लव जिहाद और धर्मांतरण का खुलासा, जानें पूरा मामला
बूंदी जिले (Bundi News) की रहने वाली इस किशोरी ने पुलिस को बताया कि कोठे पर एक युवती भी रहती है जो देह व्यापार में लिप्त है। उसी युवती ने किशोरी से कहा था कि यहां से भागना मुश्किल है क्योंकि ऐसा करने पर ये लोग जान से मार देते हैं। पुलिस को किशोरी ने यहा भी बताया कि जो भी ग्राहक यहां आता था। उसके आधे पैसे नूतन अपने पास रखती थी। पुलिस ने कोठे से दीपक, फैजान, और आदिल नाम के 3 युवक पकड़े हैं। उनके अलावा 25 और 35 साल की 2 महिलाएं भी पुलिस ने गिरफ्तार की हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की गिरफ्त में आया खूंखार Terrorist, जल्द होंगे बड़े खुलासे
कोठे पर देह व्यापार के धंधे में धकेली गई राजस्थान के बूंदी जिले (Bundi News) की इस किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीमार रहते हैं। आकाश नाम से प्रेमी ने उसके पिता के इलाज के लिए मां को उधार पैसे दिए थे। आकाश अक्सर उसके घर आया करता था जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आकाश ने उसे प्यार के झूठे सपने दिखाए और बहाने से उसे आगरा ले आया। इसके बाद वो उसें यहां 10 दिन पहले उसे छोडकऱ चला गया। इस किशोरी ने पुलिस और एनजीओ को अपनी यह आपबीती सुनाई है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…