Chambal RiverFront: कोटा। शिक्षा की काशी कहा जाने वाला कोटा में दुनिया का पहला हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन समारोह इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा। पर्यटन के क्षेत्र में अपनी खास जगह बनाने वाले इस Chambal RiverFront की खास तैयारियां पूरी हो चुकी है। 12-13 सितंबर को होने वाले सिटी पार्क और चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन समारोह में सीएम अशोक गहलोत दो दिन कोटा में ही रहेगे। यही से कैबिनेट की बैठक भी लेंगे VIP मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की गई। करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पॉइंट भी तय कर दिए गए हैं। रिवर फ्रंट पर अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें: अयोध्या राममंदिर में इस दिन विराजेंगे रामलला, इस तरह होंगी सभी व्यवस्थाएं
13 सितंबर को सिटी पार्क में ही कैबिनेट की बैठक
कोटा एसपी शरद चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत और मंत्रीमंडल, विधायकों और वीआईपी गेस्ट के लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सीएम कोटा में दो दिन तक रूकेंगे। 13 सितंबर को सिटी पार्क में ही कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोटा रेंज के साथ उदयपुर और अजमेर रेंज से आरएसी का जाब्ता तैनात रहेगा। कोटा एसपी ने बताया कि बिना पास के किसी को भी कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट व आमंत्रित सदस्य चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का अवलोकन करेंगे।
ये भी पढ़ें: RPL Final Match Free Live Streaming: आज मिलेगा राजस्थान प्रीमियर लीग का विजेता, जयपुर और जोधपुर के बीच होगी जंग
चारों दिशाओं में जलेंगे दीप
Chambal RiverFront के उद्घाटन के पूर्व सोमवार विवेकानंद सर्किल मंगल धुन से गूंजेगा। कर्मयोगी सेवा संस्थान व व्यापार संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत 12 घंटे निरंतर ढोल वादन किया जाएगा व चारों दिशाओं में दीप जलाए जाएंगे। संस्थान के संस्थापक राजा राम जैन कर्मयोगी ने बताया कि कोटा मेें पहली बार किसी अवसर पर राजस्थान सरकार एवं विभिन्न देशों के राजदूत व राष्ट्रीय स्तरीय मेहमानों आ रहे हैं। ऐसे खास अवसर पर कर्मयोगी सेवा संस्थान एवं नयापुरा चौराहा व्यापार,संघ के संयोजन में नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर नई दिल्ली इंडिया गेट गुजरात क्लॉक टावर हवा महल जयपुर की प्रतिकृति के साथ सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से रात को 12 बजे तक ढोल वादन किया जाएगा।इस दौरान 12 पंडित मंत्रोच्चरण करेंगे। मंगलकामनाओं के साथ चारों दिशाओं को रोशन करने वाले 12 दीप मंगल प्रज्वलित किए जाएंगे। 6- 6 घंटे की पारी में 12 ढोलवादक 12 घंटे के लिए 12 तारीख की शुभ मंगल बेला प्रारंभ होने के समय रात्रि 12:00 बजे तक ढोल वादन करेंगे। कर्मयोगी ने बताया कि ड्रीम प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट से कोटा को नई पहचान मिलेगी। नयापुरा व्यापार संघ अध्यक्ष डॉक्टर डीके शर्मा ,सचिव ज्ञानचंद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश आहूजा, बस ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांदना ढोल वादकों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…