जयपुर : Chandipura Virus का अब राजस्थान में कहर टूट रहा है। चांदीपुरा वायरस से संक्रमित एक बच्ची की जोधपुर एम्स में मौत हो गई। राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से यह पहली मौत है। वायरस से मरने वाली यह 2 साल की बच्ची शाहपुरा जिले की इशिका थी। इशिका ने अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले दिनों इस बच्ची की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी जिस कारण परिजन उसे अहमदाबाद हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा था। हालांकि, वायरस को लेकर अब चिकित्सा विभाग भी अलर्ट हो चुका है।
Chandipura Virus से बच्ची की मौत का यह मामला शाहपुर जिले के कोठिया ग्राम पंचायत के ईटडिया गांव का है। यहां पर रहने वली इशिका नाम कीर परिवार की 2 साल की बच्ची की 5 अगस्त को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उसें विजयनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो ठीक नहीं हो पायी। हालांकि, इसके बाद परिजन उसे अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां जांच के दौरान उसें चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई। तब से ही इस बच्ची का अहमदाबाद में उपचार चल रहा था।
यह भी पढ़ें : CM भजनलाल ने लगाया पीपल का पौधा, एक पौधा माँ के नाम महाअभियान के तहत लगे 2 करोड़ पौधे
अहमदाबाद हॉस्पिटल में Chandipura Virus से बच्ची की की मौत की खबर मिलते ही शाहपुर जिले में हड़कंप मच गया। इसके बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर के निर्देश पर फूलियां कलां एसडीएम राजकेश मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तहसीलदार समेत अधिकारी मृतक बच्ची के गांव पहुंचे। शुक्रवार सुबह 11 बजे मृतक बच्ची का शव पीपीपी किट में पैक करके उसके गांव में लाया गया। फिर सरकारी अधिकारियों और चिकित्सा विभाग की टीम की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, Chandipura Virus से शाहपुरा जिले में पहली मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी चैकसी के साथ मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक दिन पहले यानी गुरुवार को मृतक बच्ची के ईटडिया गांव में सर्वे करवाया। इस गांव में 300 से 400 लोग रहते हैं जहां खांसी, बुखार, जुकाम आदि से ग्रसित रोगियों की जांच की गई और सैंपल लिए गए। हालांकि, चिकित्सा विभाग के सर्वे में कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है, फिर भी चिकित्सा विभाग ने बच्ची के गांव में अपनी पूरी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…