Churu News : राजस्थान के चूरू जिले की बडाबर पीएचसी पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ पिछले दिनों हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर झालावाड़ में ANM LHV संघ व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले महिला नर्सिंग कर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई। इस मामले में आरोपी की 3 दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर एएनएम एलएचवी संघ ने आगामी पल्स पोलियो अभियान के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।
इस मामले में ANM LHV संघ व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के दरदरा के इलाकों में सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के लिए काम करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ इस तरह की घटिया वारदात पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है। लेकिन, इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस मामले में एएनएम एलएचवी संघ के कर्मचारियों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन के भीतर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ा नहीं किया गया तो आगामी 30 तारीख से प्रदेश में शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करने पर उन्हें मजबूर होना पड़ेगा। इस मामले में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पदाधिकारी ने भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा कानून बनाने की सरकार से मांग की है। इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
संवाददाता — हरिमोहन चोडावत, झालावाड़
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…