मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही नए जिले बनाने की घोषणा की तुरंत जनता में हलचल हो गई। एक साथ 19 नए जिले बनना सभी के लिए आश्चर्य की बात है। नए जिले बनने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हो रही है कि उन्हें अब 50 जिले याद करने होंगे। लेकिन स्टूडेंट् भी सीएम से कम नहीं। उदयपुर जिले के खेमपुर के अर्जुन गाडरी जो कि चौथी कक्षा का छात्र है। उसने सीएम गहलोत को एक ही सांस में 50 जिलों के नाम सुना दिए। अशोक गहलोत ने उस छात्र से विडियो कॉल पर बात भी की।
अर्जुन गाडरी ने सीएम गहलोत को फर्राटे से 50 जिलों के नाम बताए तो खुद सीएम भी आश्चचर्यचकित हो गए। कुछ दिनों से एक छोटे से बच्चे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक साथ 50 जिलों के नाम सुना रहा है। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बच्चे के बारे में जानकारी मिली तो वो अपने आप को नहीं रोक पाए और उससे विडियो कॉल पर बात करने की इच्छा जाहिर की।
गहलोत ने विडियो कॉल पर बच्चे से उसकी पारिवारिक स्थिति के बारे में पूछा। बच्चे से पूछा गया कि पढ़ाई कैसी चल रही है तो अर्जुन ने कहा अच्छी चल रही है। इस तरह बातचीत के दौरान गहलोत ने बच्चे के टैलेंट का 'रिएलिटी चेक' भी कर लिया। अर्जुन ने 50 जिलों के नाम सुनाए। इस बच्चे के टैलेंट से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने सीएम रिलीफ फंड से 21 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
आज वीडियो कॉल के माध्यम से इस प्यारे बच्चे से बात कर आशीर्वाद दिया। pic.twitter.com/hMTdGSLylD
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2023 ">http://
सीएम गहलोत ने बच्चे के साथ किए विडियो कॉल को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि आज उस बच्चे से विडियो कॉल पर बात करके उसे आशीर्वाद दिया।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…