लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। वहीं प्रदेश की सबसे हॉट सीट देवली-उनियारा में भी घमासान मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस के बागी नरेश मीणा (Naresh Meena) और सांसद हरीश मीणा (Harish Meena) के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों राजनेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है, लेकिन आज देवली उनियारा की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। जिससे नरेश मीणा (Naresh Meena) का राजनैतिक करियर खत्म करने की साजिश रची गई है। हालांकि वक्त रहते हुए नरेश मीणा को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने पूरा मामला सभाल लिया है। आखिरकार नरेश मीणा के खिलाफ यह साजिश किसने रची और क्यों रची है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
बता दें कि आज देवली-उनियारा में नरेश मीणा (Naresh Meena) के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही थी, लेकिन वक्त रहते हुए नरेश मीणा को इस बात को पता चल गया। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउट पर कांग्रेस सांसद हरीश मीणा को जमकर लताड लगाई है। उन्होंने कहा है कि आज मेरा देवली में 27 गांवों का दौरा था, इस दौरान मैरे पास एक सूचना आई। कुछ लोग जो कई दिनों से कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे। वो लोग उनियारा के पास खेड़ली बालाजी एक स्थान है, जहां पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था थी और कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा द्वारा गाड़िया लगाई गई थी और उनका यह प्लान था मीणा समाज की एक मीटिंग करके भूमिका बनाई जाए कि देवली में लोकल को टिकट मिला है और उस मीटिंग में हरीश मीणा और कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा बैठे थे। उन्होंने वहां पर मीडिया वालों को बुलाया था और मीडिया वालों के जरिए ही मुझे इसकी सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
जहां मुझे सूचना मिली कि आज खेड़ली बालाजी स्थान पर मीणा समाज की बैठक हो रही है। जिसमें आज यह फैसला होने वाला है कि मीणा समाज किसको समर्थन देगा। यह कार्यक्रम कांग्रेस सांसद हरीश मीणा द्वारा प्ररायोजित था, इस बात का मुझे पता चलते ही मैंने अपने लोगों को वहां भेजा और अपना पक्ष रखने की बात बोली। कि जनता किसके साथ है, जिसके बाद मैं भी साउथगढ़ से अपना कार्यक्रम छोड़कर वहां रवाना हुआ लेकिन सभी युवा साथियों ने मुझसे कहा, वहां के स्थानीय लोग है उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है और वहां की मीटिंग अब केवल कांग्रेस मीटिंग बनकर रह गई है। नरेश ने कहा कि इन्होंने 2023 के चुनाव में भी 20-20 लोगों की मीटिंग की और अखबारों और मीडिया में खबरें चलाई कि उस समाज ने हरीश मीणा को समर्थन दे दिया है।
नरेश मीणा (Naresh Meena) ने कहा, समाज की पंचायतें राजनीति करने के लिए नहीं है, राजनीति और लोकतंत्र में जनभावना के हिसाब से वोट देते है। वहीं नरेश मीणा ने कहा है कि राजनीति में समाज की मीटिंगों का दुरुपयोग नहीं करें। पंचायत तब करें जब किसी बहन-बेटी के साथ अन्याय हुआ हो, लेकिन आज सर्वसमाज ने मुझे आशीर्वाद दिया है, देवली उनियारा में एसटी की संख्या 60 हजार है, चुनाव जीतने के लिए सभी समाज का समर्थन जरूरी है। एक समाज से राजनीति नहीं की जाती है। लेकिन हरीश मीणा अपने ओछोपन पर आ गए है और कल मेरे लिए देवली में कहा मैं गुंडा हूं और उठाईगिरा हूं, तो मैं कहना चाहता हूं कि गुंडा और उठाईगिरा नरेश मीणा नहीं है। उठाईगिरे तो तुम हो, तुम डीजी रहे राजस्थान के और बीजेपी से सांसद बने और तुमने अपने भाई के साथ विश्वासघात करके चुनाव हराया।
सिध्दार्थ नगर में आपके पास फार्म है और सिरसी रोड़ पर आपके पास सेकड़ों बिगा जमीन है, आपकी तो ईडी को जांच करनी चाहिए, आपने भ्रष्टाचार का पैसा कमा रखें हो। मैं गुड़ा नहीं हूं मैं एक पटेल का बेटा हूं किसान परिवार में पैदा हुआ हूं। 25 साल से लोगों की सेवा कर रहा हूं और जयपुर में किराए के मकान में रहता हूं। अगर मैं भी आपकी जैसे गुड़ागर्दी करता तो मेरे पास भी करोड़ों की जमीनें होती। लेकिन नरेश मीणा ईमानदार है, वो केवल देवली उनियारा की जनता की सेवा करना चाहता हूं।
नरेश मीणा (Naresh Meena) ने हरीश मीणा को कहा, देवली उनियारा में आपने 10 साल तक राज किया है और यहां के हालात बहुत खराब है, सड़के टूटी हुई है और पीने के पानी लिए कई गांव तरस रहे है, हालात बहुत खराब है, उन्होंने कहा है कि मैं जीतने के बाद भी विधानसभा में बाद में जाऊगा, पहले अपनी माता-बहिनों के लिए पानी की व्यवस्था करूगा, डेम बना देवली उनियारा के लिए और यहां के लोगों के लिए ही पीने का पानी नहीं है। पहले देवली उनियारा में पीने के पानी की व्यवस्था हो इसके बाद ही बाहरी जिलों में पानी जायेगा। बता दें कि राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और रिजेल्ट 23 नवंबर को आयेगा। हालांकि देवली उनियारा में नरेश मीणा का जबरदस्त माहौल है और वहां के लोगों खूब समर्थन मिल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…