Rajasthan Assembly Election की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. इसी बीच आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे नेता के बारे में बताएंगे जो महज एक वोट से चुनाव हार गया था. हैरानी की बात यह है कि उसकी पत्नी ने ही उसे वोट नहीं दिया था. आइए आपको विस्तार से इस दिलचस्प कहानी के बारे में बताते है.
बात है Rajasthan Assembly Election 2008 की. उस समय CP Joshi राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष थे. फिलहाल वे विधानसभा स्पीकर हैं. साल 2008 के चुनाव में वे महज एक वोट से हार गए थे और मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए थे. उन्हें एक वोट से भाजपा के कल्याण सिंह चौहान ने शिकस्त दी थी.
साल 2008 में महज एक वोट से हारने से पहले सीपी जोशी ने राजनीति में खूब धूम मचाई थी. इससे पहले वे चार बार 1980, 1985, 1998 और 2003 में जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. हालांकि साल 2008 के चुनाव के दौरान उन्हें एक वोट के चलते हार झेलनी पड़ी थी. जबकि वे उस समय मुख्यमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.
CP Joshi के एक वोट से चुनाव हारने की खूब चर्चा हुई थी. हालांकि इससे भी ज्यादा चर्चा उनकी खुद की पत्नी द्वारा उन्हें वोट न देने की हुई थी. बाद में खुलासा हुआ था कि जोशी की पत्नी ने ही उनके लिए वोट नहीं किया था. मतदान के दौरान उनकी पत्नी बेटी के साथ मंदिर गई थीं और मतदान नहीं कर सकी थी
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…