D-Mart, Iper mart Nakli Ghee Case: जयपुर के सात मॉल बन गए है, लोगों की हेल्थ के लिए काल
जयपुरवासियों के बड़े मॉल इन दिनों काल बने हुए हैं। यहां मिलने वाले में नकली घी की सप्लाई हो रही है। इन मॉल्स के लिए नाम बड़े और दर्शन छोटे कहना कम नहीं होगा। जयपुर में D-Mart, Iper mart जैसे बड़े मॉल्स के स्टोर्स में नकली घी को जब्त किया गया है। यहां लगभग हर स्टोर पर नकली घी बेचा जा रहा है। लगातार आती नकली घी की शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरकत में आकर यहां जांच की और स्टॉक को सीज किया।
नकली घी की जांच होने पर जयपुर में डी मार्ट मालवीय नगर के साथ सिरसी रोड आइपर सिटी में भी नकली सरस घी मिला है। जिसे जांच के बाद सभी जगह सीज भी करवाया जा रहा है। सरस ही नहीं अन्य ब्रांड जैसे प्रो वेदिक घी का भी बड़ा स्टॉक नकली पाया गया। पूरे राजस्थान में इसे सीज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: डी मार्ट में नकली घी का व्यापार, ग्राहकों की शिकायत पर चला सरकारी डंडा
जयपुर में एक बड़ी आबादी ऐसी है जो मॉल्स से सामान खरीदना पसंद करती है। यहां न ही तो पैकिंग की परेशानी होती है। सामान खरीदने के लिए भी अपनी पसंद की ब्रैंड भी आसानी से यहां मिल जाती है। ऐसे में इन जगहों पर सामान की खपत भी ज्यादा होती है। यही नहीं इन जगहों पर बड़े डिस्काउंट भी मिलते हैं। इन मॉल्स में कुल करीब 2700 लीटर घी सीज किया गया है। इनमें Triton Mall में 200, डी मार्ट Lalkothi में 339, Pratapnagar में 547, Narsinghpura में 480, Jhotwara में 400, Mansarovar में 752 और Malviyanagar में नकली घी का स्टॉक सील किया गया है।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…