Rajasthan Politics: दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को उनके एक बयान पर करारा जवाब दिया है। एक दिन पहले दीया कुमारी ने कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में पांच साल प्रदेश में कोई भी कामकाज न करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था यदि कांग्रेस सरकार राजस्थान में ड्रेनेज सिस्टम पर काम करती तो आज भारी बारिश में प्रदेश की यह हालत नहीं होती। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस सरकार काम करती तो बाढ़ जैसे हालात न बनते।
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी यही नहीं रुकी, बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ‘बीते दिनों जब वह जोधपुर में थी तो वहां के हालात भी ठीक नहीं थे। यह तो तब है जब वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है’। कांग्रेस सरकार पर दीया कुमारी के इन आरोपों का जवाब दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने दिया है। उन्होंने कहा ‘बीजेपी को आज की स्थिति में किसी पर आरोप लगाने के बजाय सोचना चाहिए कि करना क्या है? सबको पता है किसने क्या किया है।’
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सांसद मुरारीलाल ने कहा कि ‘आज वो लोग देशभक्त बन बैठे है, जिन्होंने आजादी के समय एक उंगली भी नहीं कटाई। जिन्होंने कभी तिरंगे का सम्मान नहीं किया, वो आज तिरंगा फहरा रहे है। ये वो लोग है जिन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को 30 साल तक स्वीकार नहीं किया, ये लोग आज संविधान के भक्त बन रहे है। इसलिए जनता सब देख रही है, कौन किस बहाने काम कर रहा है। सांसद ने आगे कहा ‘लोकसभा चुनाव में जनता ने उन लोगों को जवाब दे दिया है। बाकी आने वाले 5-6 साल में देश की जनता उन्हें जवाब दे ही देगी।’
Patrika Gate जयपुर पर 17 अगस्त को मानव श्रृंखला एवं आक्रोश प्रदर्शन
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…