लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
crime-1
fraudster News : नई दिल्ली। आइए आज हम आपको एक ऐसे शातिर ठग के बारे में बताने जा रहे है, जो महिलाओं को प्यार के जाल फंसाता है और फिर गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है। इस शातिर ठग का नाम मुकीम अय्यूब खान है और इसके टारगेट पर विधवा और तलाकशुदा महिलाएं होती है। जो खूब पैसे वाली हो! सरकारी नौकरी है, धन-दौलत भी खूब है, लेकिन अकेला हूं, पत्नी की मौत हो चुकी है। परिवार में बस एक छोटी बेटी है और उसी के सहारे जिंदगी काट रहा हूं। ऐसी दर्दभरी कहानियां सुनाकर ही 10वीं फेल मुकीम अय्यूब खान महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता था और इस प्रकार अयूब ने 50 अधिक महिलाओं को अपना शिकार बना डाला है। विश्वास जीतने के बाद अय्यूब इन महिलाओं से रुपए और कीमती सामन ऐंठकर गायब हो जाता है।
पुलिस के मुताबिक अय्यूब ने इन महिलओं से करोड़ों रुपए की ठगी की, अपने शिकार को फंसाने में अय्यूब इतना माहिर था कि उसकी बातों में हाई-प्रोफाइल महिलाएं तक आ जाती थीं, एक महिला जज भी प्यार के झांसे में आ चुकी है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद अय्यूब खान की पूरी कुडली खुलकर सामने आ गई है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला अय्यूब खुद को गुजरात के वडोदरा का बताता था, ताकि सामने वाली महिला को उस पर बिल्कुल भी शक नहीं हो, शादी के बारे में बातचीत करने के लिए वो इन महिलाओं के परिवारों से भी मिलता था।
बता दें कि अय्यूब खान की शादी साल 2014 में हुई थी, साल 2020 में उसने एक फर्जी बेवसाइट बनाई और कुछ दिन बाद ही यहां उसकी मुलाकात बडोदरा की एक तलाकशुदा महिला से हुई, दोनों के बीच बातें होने लगीं और और एक दिन वो उससे मिलने वडोदरा चला आया। बातों-बातों में अय्यूब ने कहा कि उसका पर्स कहीं गिर गया और उसने महिला से 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद अय्यूब ने उस महिला से शादी कर ली और दोनों के तीन बच्चे हुए। इसके बाद अय्यूब ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने कई प्रोफाइल बनाए और महिलाओं को फंसाने लगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भीलवाड़ा में बिगड़ा माहौल
सिर्फ इतना ही नहीं अय्यूब ने एक महिला जज को भी अपना शिकार बना लिया। जो अपनी बेटी की शादी के लड़का ढूढ़ रही थीं, कुछ दिनों बाद महिला जज को प्यार के झाझे में लेकर गहने और रुपए ऐंठे और फरार हो गया, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
अय्यूब की तलाश में अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुरुवार को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अय्यूब ने बताया कि वह रायबरेली, रामपुर, लखनऊ और दिल्ली जैसे शहरों में कई तलाशशुदा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…