दिल्ली ही नहीं राजस्थान के पुलिस महकमें का नाम एक महिला पुलिस अफसर ने मिट्टी में मिला दिया। जब रिश्वत लेने के लिए महिला पुलिस अफसर दिल्ली से राजस्थान पहुंच गई। इस महिला अफसर को एसीबी ने तब गिरफ्तार भी कर लिया। जब वो ट्रेन में रिश्वत लेने की तैयारी कर रही थी।
चलती ट्रेन में ली रिश्वत
एक केस को कमजोर करने के लिए दिल्ली की एक महिला एएसआई ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत की थी। महिला अधिकारी ने रिश्वत लेने के लिए परिवादी को रेल्वे स्टेशन बुलाया। जहां पर वो ट्रेन में बैठ गई। वहां भी ट्रेन चलने के बाद ही उसने रिश्वत ली।
यह था मामला
मामला दर्ज करने वाले फरियादी ने कहा कि उसपर उसकी ही पत्नी ने एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस मुकदमें की जांच अधिकारी रेखा सिंह के पास थी। उन्होंने मुझे फोन कर दिल्ली बुलाया। जब मैं और मेरा रिश्तेदार उनसे मिले तो उन्होंने मुझसे 50 हजार रुपये की मांग की। तब ही मैंने उन्हें 14 हजार रुपये निकालकर दिये। वे बकाया रुपयों के लिए भी दबाव बनाने लगी। फिर वे कोटा मुझसे रुपये मांगने के लिए आई। जिसकी जानकारी मैंने एसीबी में दी। जब वे दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठी तो मुझे वहां पैसे देने के लिए बुलाया। उसी समय एसीबी की टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था। जहां उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…