कोटा। राजस्थान में मौसम के करवट बदलते ही बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। सबसे खतरनाक बीमारी डेंगू के प्रदेश में कई सारे केस सामने आ रहे हैं। कोटा की बात करें तो वहां पर डेंगू के कारण लोगों की मौत हो रही है। कोटा प्रशासन डेंगू के जानलेवा होने से रोकथाम के प्रयास कर रहा है। अभी तक कोटा में डेंगू के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े: गोबर की चूड़ियां पहनकर खुश हैं जयपुर की महिलायें, जमकर खरीद रही
नेताओं के रिश्तेदार भी बीमारी की चपेट में
कोटा में डेंगू के कारण जिन 6 लोगों की मौत हुई है इनमें नेता के भतीजे भी शामिल है। इनके अलावा कोचिंग स्टूडेंट और अन्य लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोटा में अब तक कुल डेंगू मरीज 395 सामने आ चुके हैं। बीते रविवार को ही 28 नए केस सामने आए। कोटा में बढते डेंगू के मामले और नए स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर ओपी बुनकर ने शहर के जवाहर नगर, महावीर नगर, तलवंडी में जाकर चिकित्सा विभाग के प्रयासों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े: रोडवेज बस में लाल बटन दबाइए और पुलिस तुरंत होगी हाजिर, बस छूटने का भी डर नहीं
घातक है डेंगू का स्ट्रेन
एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर की जांच ने डेंगू के घातक स्ट्रेन के एक्टिव होने की पुष्टि की है। डी-2 स्ट्रेन के कारण डेंगू में मृत्युदर अधिक होती है। इसकी चपेट में आने से डेंगू शॉक सिंड्रोम व डेंगू हेमेंरेजिक सिंड्रोम हो जाते जो लिवर और किडनी को प्रभावित करता है। मेडिकल कॉलेज कोटा के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. मनोज सालूजा ने बताया कि इस स्ट्रेन के कारण फेफड़े और पेट के आसपास पानी भर जाता है। स्ट्रेन डी-2 में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…