Dholpur Son Martyred In Jammu And Kashmir: उसने पत्नी से बात की थी। वादा किया था जल्द आने का। कहा था जनवरी में वो घर आएगा और नया साल अपने परिवार के साथ बिताएगा। 9 माह पहले ही शादी के बंधन में बंधी उसकी पत्नी बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रही थी। लेकिन वादा टूट गया अब वो जवान नहीं उसकी पार्थिव देह घर आएगी। राजस्थान का एक और जवान जम्मू के कठुआ जिले में शुक्रवार को शहीद हो गया। धौलपुर के राजाखेड़ा का रहने वाला रामकिशोर जम्मू में पोस्टेड था। उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव दूल्हे राय का घेर में आएगी। परिवार को जैसे ही शहादत की खबर मिली परिजनों के साथ गांवभर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं शहीद की पत्नी को भी तबीयत बिगड़ने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
हम बात कर रहे हैं शहीद रामकिशोर की। जो शुक्रवार को जम्मू के कठुआ में 18 सितंबर को एक हादसे का शिकार हो गया। उसने आखिरी बार फोन पर पत्नी से बात की थी। जिसमें उससे वादा किया था कि वो जनवरी में घर आएगा। लेकिन उससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो गया। धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के अनुसार रामकिशोर ड्यूटी के दौरान ट्रैवल कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: जयपुर में जनता को मिलेगी कचरे वाली बिजली, 2025 में होगी सप्लाई
शहीद की पोस्टिंग कुमाऊं रेजिमेंट में थी। उनके परिवार में पिता, मां, तीन बड़े भाई और दो बहनें और पत्नी है। 11 सितंबर को ही वो 20 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था। शहीद ने 2019 में आर्मी ज्वाइन की थी। वहीं 7 दिसंबर 2023 को उनकी शादी उत्तर प्रदेश के जरारी गांव निवासी दिव्या से हुई थी। वीरांगना दिव्या का कहना है कि वो उन्हें ड्यूटी पर जाने से रोक रही थी। लेकिन वो नहीं मानें। बुधवार को फोन पर जनवरी-फरवरी में आने का वादा भी किया।
जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ। दरअसल चुनावी ड्यूटी में जाने के लिए बीएसएफ के जवानों से भरा हुआ ट्रक पहाड़ी क्षेत्र से निकल रहा था। इस दौरान बडगाम जिले के ब्रेल वाटर हेल इलाके में बस पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी। सेना के ट्रक में 36 जवान सवार थे, जिनमें 3 जवान शहीद हो गए। इन्हीं में से राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा निवासी रामकिशोर भी एक थे। दूसरी ओर गांव और परिवार में इस बात को लेकर भी गुस्सा देखने को मिला कि सूचना के बाद भी प्रशासन से कोई उनके परिवार से मिलने नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…