Rajasthan Education Department: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लोकसभा चुनावों में प्रचार के साथ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लेकर भी कुछ नवाचार करने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने एलान किया है कि अब राजस्थान के सभी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी और इसके लिए सरकार तैयारियां कर रही है। जैसी इसकी मंजूरी मिलते ही जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।
जोधपुर स्कूल शिक्षा परिवार कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षक बनने के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिक्षा विभाग एक नई प्रवेश परीक्षा नीति बनाने की तैयारी में लगी है। इसके तहत अलग-अलग ग्रेड और सब्जेक्ट में शिक्षक की भर्ती होगी और सभी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म को लेकर भी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 21 April: मतदान घटने के साथ सट्टा बाजार के भाव से उड़ी नेताओं की नींद, 4 जून का इंतजार
मंत्रीदिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म एक जैसी करने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कदम उठाने पर विचार कर रही है। नई व्यवस्था से अमीर गरीब का भेद भाव मिटाने की तैयारी है।
दिलावर ने कहा कि निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म, जूता, टाई आदि के नाम पर अभिभावकों को एक ही जगह से खरीदने के लिए विवश किया जाता है। ऐसे में मनमाने दाम वसूले पर रोक लगाने के साथ यूनिफॉर्म में एकरूपता लाने की तैयारी की जा रही है। जिससे अभिभावक किसी भी दुकान से गणवेश खरीद सकें।
दिलावर ने कहा बीएड कोर्स को लेकर सरकार परिवर्तन कर रही है। बड़ी संख्या में छात्र बीएड करते हैं, लेकिन इसके बाद वह बेरोजगार रहते हैं। सरकार चाहती है कि सभी श्रेणी के रिक्त पदों की गणना कर एक परीक्षा आयोजित करके तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…