जयपुर। Droupadi Murmu : MNIT के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज जयपुर में (Droupadi Murmu In Jaipur) पधारीं। उन्होंने MNIT के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हैं और दीक्षांत भाषण देने के साथ ही स्टूडेंट्स को डिग्री बांटी। इसके अलावा राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स के साथ ग्रुप फोटो सेशन भी किया। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (Haribhau Bagade) और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) भी उपस्थित रहे। इस समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूट के ओपन एयर थियेटर में किया गया।।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) आज सुबह 10 बजे MNIT के दीक्षांत समारोह में (Droupadi Murmu in MNIT) शामिल हुई। इसके बाद वो 4 बजे इंदौर के लिए रवाना हुईं। इस कार्यक्रम को लेकर पहले से ही मंगलवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा रिहर्सल की गई थी। अब आज बुधवार को प्रस्तावित दौरे के की वजह से यातायात डायवर्ट किया गया था। इस वजह से एयरपोर्ट से MNIT से राजभवन और राजभवन से एयरपोर्ट वाले अलग-अलग समय पर रोके गए।
यह भी पढ़ें : PM Modi के वो 5 ऐतिहासिक फैसले जिन्होंने दुनियाभर में मचा दिया था तहलका
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक राष्ट्रपति विजिट की वजह से सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था के लिए 2 कंपनियां और लगभग 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में DCP कावेन्द्र सागर, दिगंत आनंद, श्याम सिंह व अमित कुमार को अलग-अलग पॉइंट की सुरक्षा-व्यवस्था सौंपी गई है। यातायात और रूट लाइन की जिम्मेदारी एडिशनल कमिश्नर प्रीति चन्द्रा व DCP सागर राणा को दी गई है। राष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान पूरे रूट पर कमांडो तैनात किए गए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…