प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त का फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनका अकाउंट आधार और एनपीसीआइ से लिंक होगा। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीकर से पीएम मोदी गुजरात जाएंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी किसानों के लिए कुछ जरूरी योजनाओं को भी शुरू करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 एफपीओ की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ किया जाएगा जिससे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन में आसानी होगी।
क्या पीएम किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री की ओर से किसानों को वित्तीय जरुरत पूरा करने के लिए फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई। यह एक केंद्रीय योजना है। इस योजना में केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए एक साल में छह हजार रुपये देती है। यह राशि तीन किस्त में दी जाती है। 4 महीने के अंतराल पर किस्त की राशि दी जाती है। अब तक 13 किस्त किसानों को दी जा चुकी है। आज 14वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…