Categories: स्थानीय

लव मैरिज से नाराज भाई ने ही रची थी अपने बहन-बहनोई की किडनैपिंग, पांच गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में लव-मैरिज के कुछ दिनों बाद ही दिन-दहाड़े पति-पत्नी को किडनैप करने और उनके साथ रातभर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आपको बता दें कि महिला के भाई ने ही लव मैरिज से नाराज होकर किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। प्लान के रविवार दोपहर को दो गाड़ियों में दोनों को किडनैप किया गया। मामले की भनक लगते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को दोनों पति-पत्नी छुड़वाया है। आरोपियों ने दोनों पति-पत्नी को अलग-अलग जगह रख रखा था। वहीं हरमाड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कजोड़मल योगी, सुन्दर मीणा, कुंदन मीणा,  राकेश कुमार मीणा और पूरणमल सैनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और साथ ही अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है।

डीसीपी (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि हरमाड़ा थाने में रामजीलाल (54) निवासी गोपालगढ़ रामगढ़ ने रविवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके बेटे पृथ्वीराज ने पूजा योगी से 10 मार्च को गाजियाबाद (यूपी) में लव-मैरिज की थी, इसके बाद हरमाड़ा में मेहता स्कूल के पास दोनों रहने लगे। रविवार को करीब 15-20 बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और दोनों को किडनैप कर अपने साथ ले गए। 

वंदिता राणा ने बताया कि पृथ्वीराम और पूजा योगी ने इंटर कास्ट शादी की थी। पुलिस को किडनैपिंग में युवती के परिजनों पर शक हुआ। एडिशनल डीसीपी रामसिंह के सुपरविजन में पुलिस की टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देकर लालसोट, जमवारामगढ़, दौसा, जयसिंहपुरा खोर, कानोता और एसएमएस हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस को पता चला कि प्लानिंग के तहत रेकी करने के बाद दोनों का किडनैप किया गया है। किडनैपिंग का मेन आरोपी पूजा का बड़ा भाई कजोड़मल योगी है। कजोड़मल की मदद करने के लिए आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा ने पति-पत्नी की रेकी की थी।

पुलिस ने पहले दोनों आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा को पकड़ा। दोनों से पूछताछ में पता चला कि कजोड़मल किडनैप महिला को लेकर लालसोट इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस के डर से थोड़ी-थोड़ी देर में जगह बदल रहा है। लीड मिलते ही पुलिस टीम ने लालसोट में दबिश देना शुरू किया।इस दौरान रामगढ़ पचवारा इलाके में दबिश देकर कजोड़मल को पकड़ लिया। इसके कब्जे से किडनैप महिला पूजा को मुक्त करवाया गया। मेन आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर जयसिंहपुरा खोर और कानोता इलाके में दबिश दी।

जानकारी के अनुसार किडनैप पृथ्वीराज को जमवारामगढ़ होते हुए दौसा जिले में ले गए है। पीछा कर पुलिस टीम ने दौसा के सैंथल में आरोपियों की गाड़ियों को रोक लिया। पुलिस ने आरोपी कुंदन मीणा और पूरण मल सैनी को पकड़ लिया। उनके बाकी साथी पुलिस कार्रवाई देखकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने किडनैप पृथ्वीराज को भी आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवाया लिया।

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

5 months ago